भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
जिला देहरादून में देशी ओर अंग्रेजी शराब की दुकानों से लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब निकालकर शराब की तस्करी की जा रही है इस अवैध शराब की तस्करी में अवैध फायदा कमाने वाले जहरीली शराब बेचने से भी बिल्कुल नहीं रुकेंगे । पूर्व में भी जिला देहरादून एवं जिला हरिद्वार में जहरीली शराब से कई मौतें हो चुकी हैं ।
मामला इस प्रकार हैं कि जिला देहरादून की थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 7:04:2020को लॉकडाउन के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून देसी शराब के ठेके के सेल्समैन और उसके साथ अन्य तस्कर को 20 पेटी शराब बेचने के लिए ले जाते हुए पकड़ा तथा नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा ही दिनांक 9:4:2020 को लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन और दो अन्य शराब तस्करों को 11 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 पेटी बियर बेचने के लिए ले जाते हुए पकड़ा तथा यह समस्त कार्यवाही एस.पी. सिटी देहरादून, सी.ओ.सिटी देहरादून तथा सी.ओ. नेहरू कॉलोनी देहरादून के पर्यवेक्षण में हुई परंतु मित्र पुलिस द्वारा मात्र शराब की दुकानों के सेल्समैनों और उनके साथी तस्करों के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया गया और जिन शराब मालिकों की दुकान से लॉकडाउन में शराब बेचने के लिए ले जाई जा रही थी उन दुकान मालिको के विरुद्ध बिल्कुल भी कार्यवाही नहीं की गई यह एक बहुत ही आश्चर्य की बात है दुकानों का सेल्समैन जो शराब बेचने के लिए ले जा रहा है उसके विरुद्ध तो मुकदमा दर्ज परंतु जिन दुकानों से अवैध रूप से शराब निकालकर बेचने के लिए ले जाई जा रही है उनके मालिकों पर थाना पुलिस और पुलिस अधिकारियों का वरदहस्त ।
इस संवाददाता द्वारा स्पष्ट रूप से आम जनता से जुड़े इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में की गई और निवेदन किया गया कि जनहित राज्यहित में उपरोक्त मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें क्योंकि मामला स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है और साथ ही इस अवैध शराब बेचने की आड़ में तस्कर अवैध धन कमाने के लालच में जहरीली शराब बेचने से भी बिल्कुल नहीं चूकेंगे जिस कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है क्योंकि पूर्व में भी जिला देहरादून और जिला हरिद्वार में जहरीली शराब से कई मौतें हो चुकी हैं इसलिए जनहित में तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून सहित जिला देहरादून के अन्य समस्त थाने तथा यह स्थिति जिला देहरादून के अलावा उत्तराखंड राज्य के अन्य जिलों में भी हो सकती है इसलिए समस्त थानों की रिपोर्ट मंगवाई जाए कि किस किस थाने द्वारा लॉकडाउन के दौरान किस–किस दुकान की कितनी-कितनी शराब अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाते हुए पकड़ी इन समस्त की जांच एवं कार्यवाही के तत्काल आदेश कर सुनवाई हेतु कोई नजदीक की तिथि नियत करने की कृपा करें क्योंकि शिकायत का विषय स्पष्ट रूप से राज्यहित जनहित एवं स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है ।
उपरोक्त मामले की गंभीरता देखते ही शिकायत प्राप्त होते ही आयोग द्वारा तत्काल डीआईजी/एसएसपी देहरादून को नोटिस जारी कर रिपोर्ट तलब की गई है।