भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
लॉकडाउन के बाद रात्रि नेहरूकालोनी देहरादून मुख्य मार्ग पर 8:43 बजे बेधड़क दुकान खोल कर बैठा रहता हैं ये राहुल डेरी एन्ड स्वीट्स वाला और क्यों नहीं इसको किसी भी होने वाली कार्यवाही से लगता हैं डर आखिर इसको किसका संरक्षण?
समस्त प्रकरण इस प्रकार है कि आज इस संवाददाता को एक जागरूक नागरिक ने अवगत कराया कि नेहरू कॉलोनी मुख्य मार्ग पर राहुल डेहरी एंड स्वीट्स नामक दुकानदार ने लॉकडाउन के बाद भी अपनी दुकान खोल रखी है और बेधड़क दुकानदारी कर रहा है जानकारी मिलने के पश्चात जब मौके पर जाकर देखा गया तो वास्तव में ही दुकान खुली हुई थी दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी हुई थी और दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त था यह एक बहुत ही गंभीर प्रकरण है क्योंकि 1 दिन पूर्व ही हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी दुकानदारों के हित में दुकानों को खोलने का समय समय 7:00 से 8:00 बजे तक किया जाता है परंतु इस दुकानदार के रवैए से तो ऐसा लगता है कि यह दुकानदार लॉकडाउन एवं अन्य अनियमितताएं करने का आदी है क्योंकि कुछ दिन पूर्व इसी दिन दुकानदार पर बिना रेट बिना वेट और बिना एक्सपायरी डेट के माल बेचने पर भी कार्यवाही हुई है और साथ ही सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन में दुकान खोलने पर भी कार्यवाही हुई है परंतु यह दुकानदार फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा इसकी इन हरकतों से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों का मनोबल गिरता है क्योंकि वह सोचते होंगे यह तो दुकानदारी कर रहा है और हम क्यों नहीं कर सकते आखिर में मुख्य बात यह है कि इस राहुल डेरी वाले का कौन है संरक्षक आखिर क्यों यह माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय जिलाधिकारी महोदय जी के आदेशों के बाद भी लॉकडाउन में खुलेआम करता है दुकानदारी आखिर क्यों नहीं होती इस पर कार्यवाही ? इस संवाददाता द्वारा जब इस प्रकरण की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो उनके द्वारा कार्यवाही हेतु कहा गया परंतु देखो होता है क्या