राष्ट्रपति दौरे के दाैरान तीन दिन डायवर्ट रहेगा शहर का यातयात

हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक और दूधली मार्ग से सीधे कारगी चौक निकलेंगे। हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहन को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक और दूधली मार्ग की ओर भेजते हुए कारगी चौक व आइएसबीटी से शिमला बाइपास से जीएमएस रोड से कैंट से अनारवाला से मसूरी भेजा जायेगा।
हाथीबडकल व दिलाराम से मसूरी जाने वाले वाहनों को दिलाराम से ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड से काठ बंगला पुल होते हुए सांई मंदिर से मसूरी भेजा जायेगा। मसूरी से देहरादून आने वाले वाहनों को मसूरी से कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मंदिर से काठ बंगला पुल से किरशाली चौक से आइटी पार्क से सहस्रधारा क्रासिंग से अपने गंतव्य भेजा जायेगा। इस दौरान दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू तिराहा, सांई मंदिर तिराहा और कुठालगेट तिराहे पर डायवर्ट प्वाइंट होंगे।
21 जून को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक ऋषिकेश व भानियावाला से देहरादून आने वाले वाहन रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए छह नंबर पुलिया से सहस्रधारा क्रासिंग से सर्वे चौक से शहर में प्रवेश करेंगे। ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले वाहनों को रानीपोखरी भोगपुर से थानों होते हुए छह नंबर पुलिया से सहस्रधारा क्रासिंग से आइटी पार्क से साईं मंदिर से होते हुए मसूरी भेजा जायेगा।
हरिद्वार से देहरादून आने वाले वाहनों को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग से भेजते हुए कारगी चौक से देहरादून शहर में प्रवेश कराया जायेगा। हरिद्वार से मसूरी जाने वाले वाहनों को भानियावाला फ्लाई ओवर सर्विस लेन से डोईवाला चौक से दूधली मार्ग से भेजते हुए कारगी चौक से आइएसबीटी से शिमला बाईपास से जीएमएस रोड से कैंट से अनारवाला से मसूरी भेजा जायेगा।
मसूरी से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से सांई मंदिर से काठ बंगला से किरशाली चौक से आइटी पार्क से सहस्रधारा क्रासिंग से छह नंबर पुलिया से थानों होते हुए अपने गंतव्य भेजा जायेगा। इस दौरान भोगपुर तिराहा, भानियावाला फ्लाई ओवर, डोईवाला थाने से 100 मीटर आगे दूधली रोड, कारगी चौक, शिमला बाइपास चौक, एनेक्सी तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग और साईं मंदिर में डायवर्ट प्वांट रहेंगे।




