uttarkhand

रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के समीप देर रात दो झुग्गियों में आग लगी

रानीखेत के बद्री व्यू इलाके में नई बस्ती के समीप देर रात दो झुग्गियों में आग लग गई। झुग्गियों में कबाड़ रखा हुआ था, जो आग को तेजी से फैलाने का कारण बना। आग धीरे-धीरे पास के आवासीय भवनों की ओर बढ़ने लगी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि झुग्गियों और कबाड़ का काफी नुकसान हुआ है।

रहमत हुसैन के कबाड़ गोदाम में देर रात्रि आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर देर रात 2 बजे करीब आग पर काबू पाया गया।  कबाड़ होने की वजह से आग बेकाबू हो रही थी।

Related Articles

Back to top button