भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
नई दिल्ली: ग्लोबल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी यूनिलिवर ने कोरोना वायरस से लड़ाई में बड़ा दावा किया है, यूनिलीवर कंपनी का कहना है कि नए फॉर्मूले पर आधारित उसका नया माउथवॉश इस्तेमाल करने के 30 सेकेंड के अंदर ही माउथवॉश कोरोना वायरस को 99.9 % खत्म कर देगा। इसलिये आप कंपनी का यह माउथवॉश इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं।
यूनिलीवर कंपनी अपने इस नए माउथवॉश को अगले महीने भारत में लॉन्च कर रही है परंतु साथ ही कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि ये माउथवॉश कोविड-19 का ना तो इलाज है और ना ही कोरोना फैलने से रोकने में मदद करेगा।
यूनिलिवर ने बताया कि अमेरिका में यूनिलिवर रिसर्च लैब की ओर से माइक्रोबैक लैबोरेटरीज के शुरुआती लैब टेस्ट में माउथवॉश का नया फॉर्मूला मुंह और गले में मौजूद कोरोना वायरस को 99.9 % तक खत्म कर रहा है, कोरोना वायरस सलाइवा के ड्रॉपलेट या छींकने पर फैलता है,इसके बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण नजर आते हैं और कुछ में कोई लक्षण नजर नहीं आते है, लेकिन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुका होता है, जिसका कोरोना टेस्ट के बाद ही पता चल पाता है। कंपनी ने कहा कि अगर मुंह में वायरस की तादाद कम हो तो इसका प्रसार भी कम होगा, अभी तक के शोध से पता चला है कि बार-बार हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, मास्क लगाने के साथ ही माउथवॉश से भी कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।माउथवॉश के मुंह में मौजूद वायरस के खिलाफ इस्तेमाल से अभी तक के नतीजे उत्साहवर्धक हैं।