एक्सक्लूसिव

यह कैसा गठबंधन कोतवाल डालनवाला औऱ देहरादून आराघर अँग्रेजी शराब के ठेके का हैं ATM से अवैध वसूली की 8-8 शिकायतें औऱ FIR नहीं

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

देहरादून:ये कैसा गठबंधन कोतवाल डालनवाला औऱ आराघर अँग्रेजी शराब के ठेके का हैं क्योंकि ATM से अवैध वसूली की 8-8 शिकायतें ओर FIR नहीं लगता हैं बहुत ही गहरा गठबंधन हैं । इन प्रकरणों में यह व्यंग्य बिल्कुल सटीक लगता हैं, “आराघर अँग्रेजी शराब के ठेके तेरे ख़िलाफ़ जितनी भी ATM से अवैध रूप से धन निकालने की शिकायतें आ जाये हम कुछ नही करेंगे और आपके लिए तो चाहे कही से भी प्रेशर आ जाये उसे हम झेलेंगे”।
थाना डालनवाला कोतवाल का ख़ास देहरादून आराघर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके की अवैध रूप से धोखे ATM से शराब के तय मूल्य से अधिक धनराशि निकालने की 8-8 शिकायतें परंतु FIR नहीं । शराब के निर्धारित मूल्य से बैखोफ खुलेआम धोखाधड़ी से ATM से अवैध रूप से अधिक धनराशि निकालने की प्रमाणों के साथ एक ही अँग्रेजी शराब की दुकान आराघर देहरादून स्थित अँग्रेजी शराब की दुकान की 8-8 शिकायतें परंतु लगता हैं इस ठेके वाले का ओर डालनवाला कोतवाल का ऐसा जबरदस्त गठबंधन हैं कि इसीलिए धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की शिकायतों के बावजूद इसके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही होती ।


सम्पूर्ण वाक्या इस प्रकार हैं कि यह संवाददाता दिनांक- 31-10-2020 को रात्रि लगभग 8:35 बजे देहरादून आराघर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान (लाइसेंसी मीरा डसीला) पर शराब खरीदने गया तथा मेरे द्वारा सेल्समैन से कहा गया कि एक बोतल (RC) रॉयल चैलेंज शराब की दे दीजिए सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर मेरे द्वारा उसको बैंक का एटीएम कार्ड दे दिया सेल्समैन ने कार्ड को स्वैप मशीन में डाला एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात मेरे से कहा गया कि इसमें पिन नंबर डाल दीजिए मेरे द्वारा पिन नंबर डालने के बाद सेल्समैन ने स्वैप मशीन में से ATM कार्ड निकाल कर मेरे को दे दिया घर पहुंचकर जब मैंने मोबाईल फोन पर संदेश पढ़ा तथा रसीद पर भी देखा कि शराब की कीमत रु 700/- वसूल की गई है ओर शराब की बोतल की कीमत रु 690/- हैं ओर मेरे से शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से मेरे ATM से अवैध रूप से अधिक धनराशी निकाल ली गयी हैं ।


इस ठेके वाले ने एक या मान लो दो बार ऐसा किया होता तो मान लेते कि गलती से हो गया होगा परंतु ये तो आदतन अवैध रूप से ATM से धोखाधड़ी करने वाले लगते हैं क्योंकि पूर्व में भी मेरे द्वारा इसी शराब की दूकान के विरूद्ध दिनांक 30-07-2018 को दिनांक 05-01-2019/24-01-2019/ 16-02-2019 एवं 08-01-2020, 08-08-2020 तथा 30-10-2020 को भी शराब के निर्धारित मूल्य से धोखाधड़ी से अवैध रूप से अधिक धनराशी वसूलने सम्बन्धी कोतवाल थाना डालनवाला को शिकायत दी थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा दी गयी शिकायत में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के समाचार पत्र में दिये गये वह ब्यान भी सलग्न किये थे कि कोई भी शिकायत आने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाये।परन्तु सम्बन्धित पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना कर अवमानना करते हुए आदेशों की धज्जिया उड़ा दी ।इससे तो ऐसा प्रतीत होता हैं नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की शराब दुकानदार से मिलीभगत हैं क्योंकि 8-8 शिकायतें एक ही दुकान आराघर देहरादून अंग्रेजी शराब की दुकान की और कोई कार्यवाही नहीं l आमजनता जनता भी रोजाना इसी तरह लुट रही होगी l
इस संवाददाता द्वारा इस मामले की शिकायत भी राज्यपाल उत्तराखण्ड,पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड तथा डीआईंजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से कर निवेदन किया हैं कि शराब की दुकान के लाइसेंसी (मीरा डसीला) मालिक/ठेकेदार और सेल्समैन के विरुद्ध मेरे से धोखे से मेरे ATM से अवैध रूप से स्वैप मशीन के माध्यम से बोतल पर अंकित मूल्य से अधिक धनराशि निकालने पर धोखाधड़ी करने अमानत में खयानत करने आदि पर कार्यवाही कर तत्काल मुकदमा दर्ज करने हेतु आदेश जारी कर कार्यवाही करने की कृपा करे तथा इस बात की भी उच्च स्तरीय जांच करवाने की कृपा करें कि एक ही शराब की दुकान की पूर्व में भी धोखाधड़ी से ATM से अवैध रूप से निर्धारित मूल्य से अधिक धन निकालने की 7 शिकायतें और इसके विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई जबकि मेरे द्वारा आपको प्रार्थना पत्र भेजने के साथ-साथ इन समस्त मामलों की तहरीर संबंधित थाना डालनवाला में भी दी गयी थी इसलिये इतनी शिकायतों के बावजूद भी कार्यवाही ना करना स्पष्ट रूप से जिन्होंने कार्यवाही करनी थी उनका ओवररेटिंग करने वालों पर पूरा वरदहस्त प्रतीत होता हैं l
यहां इस मामले में वह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का ।