uttarkhand

मॉडर्न एआई आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित

देहरादून। तुलाज़ इंस्टीट्यूट में ‘इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मॉडर्न ऐआई टेक्नोलॉजीज’ विषय पर ऐआईसीटीई वानी द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ आज कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि अनिल कुमार, संस्थापक एवं समूह सीईओ, सरमंग सोसायटी ने किया। उनके साथ डॉ. दीपक नंदा (निदेशक, फार्मेसी विभाग), डॉ. विजय कुमार उपाध्याय (रजिस्ट्रार) और डॉ. संदीप कुमार (एचओडी, सीएसई) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारती कालरा और डॉ. रितु पाल ने किया।
तकनीकी सत्रों की शुरुआत डॉ. शैल कुमार डिंकर के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने एआई-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, बदलती तकनीकी आवश्यकताओं और स्मार्ट सिस्टम की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। दूसरा सत्र डॉ. विशाल कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने एआई-सक्षम डेटा एनालिटिक्स, स्मार्ट मॉनिटरिंग और तकनीक-आधारित प्लानिंग पर चर्चा की। दिन का अंतिम सत्र अमित चंद कुमैन ने लिया, जिसमें उन्होंने आधुनिक एआई तकनीकों, स्वचालित सिस्टम और स्मार्ट सिटी इकोसिस्टम के वास्तविक उदाहरण और केस स्टडी साझा किए। कार्यशाला के पहले दिन में विभिन्न संस्थानों और उद्योगों के फैकल्टी सदस्यों और शोधार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Loading

Related Articles

Back to top button