पानीपत/ देहरादून | 20 जून 2023 दिन गुरुवार समय एक बजे दोपहर के करीब मॉडल टाउन पानीपत के रहने वाले गुलशन के बड़े पुत्र रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 43 वर्ष है घर से कही निकल गया है | गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से अब तक यानी 6 दिन हो चुके है अभी तक रंजन उर्फ सोनू का पता नही चल पाया है | बताया जा रहा है कि रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है वह हरिद्वार में उपस्थित हो सकता है | पिता गुलशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि रंजन उर्फ सोनू जो लापता है उनका रंग गोरा, कद 5′ 10″ , लंबूतरा चेहरा पतला शरीर जो काले रंग का पायजामा व सन्तरी रंग की टी शर्ट एंव पैरो में चप्पल डाल रखा है | पिता गुलशन ने अपील की है यदि किसी को भी मेरे पुत्र रंजन उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिले तो कृपया 9896043690, 9267800009 इस नम्बर पर सम्पर्क करें | उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा |
You may also Like
हरीश रावत ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कह दी बड़ी बात
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा में कूदने और स्मोक बम फोड़ने वालों के कृत्य की तुलना भगत सिंह से करना पूर्णत: अनुचित है। संसद व भारत की सुरक्षा की यह चूक भाजपा के सांसद की गलती से हुई है। उसे छिपाने के लिए भाजपा इस मुद्दे को जानबूझकर […]
समाज कल्याण विभाग का अजब हाल, सहायक निदेशक कांतिराम जोशी चार दिन से जेल में बंद, विभाग को कोई खबर ही नहीं
देहरादून: समाज कल्याण विभाग का अजब हाल है। सहायक निदेशक कांतिराम जोशी चार दिन से जेल में हैं और विभाग को इसकी खबर ही नहीं है। यही कारण है कि कांतिराम को अब तक निलंबित भी नहीं किया जा सका है, जबकि जेल में 24 घंटे की अवधि पूरी होते ही संबंधित कार्मिक को निलंबित किए […]
मंदिर परिसर में बीकेटीसी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और तुलसी माला भेंट की गई
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचीं। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने धाम में आए श्रद्धालुओं से भी बात की। सुबह बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की अगवानी की। उन्होंने लक्ष्मी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा मंदिर परिसर […]