पानीपत/ देहरादून | 20 जून 2023 दिन गुरुवार समय एक बजे दोपहर के करीब मॉडल टाउन पानीपत के रहने वाले गुलशन के बड़े पुत्र रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 43 वर्ष है घर से कही निकल गया है | गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से अब तक यानी 6 दिन हो चुके है अभी तक रंजन उर्फ सोनू का पता नही चल पाया है | बताया जा रहा है कि रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है वह हरिद्वार में उपस्थित हो सकता है | पिता गुलशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि रंजन उर्फ सोनू जो लापता है उनका रंग गोरा, कद 5′ 10″ , लंबूतरा चेहरा पतला शरीर जो काले रंग का पायजामा व सन्तरी रंग की टी शर्ट एंव पैरो में चप्पल डाल रखा है | पिता गुलशन ने अपील की है यदि किसी को भी मेरे पुत्र रंजन उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिले तो कृपया 9896043690, 9267800009 इस नम्बर पर सम्पर्क करें | उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा |
You may also Like
केदारनाथ उपचुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती गुटीय खींचतान
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के चयन में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का फीडबैक महत्वपूर्ण रहेगा। पर्यवेक्षकों की संख्या जिस प्रकार दो से बढ़ाकर चार की गई है, उसे देखते हुए यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान भी जिताऊ […]
स्वामी रामदेव ने कहा- हम सनातन धर्म के पुराधाओं की शृंखला तैयार कर महर्षि दयानन्द के स्वप्न को साकार करेंगे
पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव में आज रामनवमी के अवसर पर स्वामी रामदेव 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा देंगे। वीआईपी घाट पर दीक्षा समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को ही ऋषिग्राम पहुंच गए थे। वहीं, आज शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित […]
तीन कानून में होना जा रहा है बड़ा बदलाव; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। देश में की कानून व्यवस्था में एक जुलाई 2024 से तीन बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अब इंडियन पीनल कोड (आइपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा। पूर्व में साक्ष्यों के अभाव के चलते […]