पानीपत/ देहरादून | 20 जून 2023 दिन गुरुवार समय एक बजे दोपहर के करीब मॉडल टाउन पानीपत के रहने वाले गुलशन के बड़े पुत्र रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 43 वर्ष है घर से कही निकल गया है | गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से अब तक यानी 6 दिन हो चुके है अभी तक रंजन उर्फ सोनू का पता नही चल पाया है | बताया जा रहा है कि रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है वह हरिद्वार में उपस्थित हो सकता है | पिता गुलशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि रंजन उर्फ सोनू जो लापता है उनका रंग गोरा, कद 5′ 10″ , लंबूतरा चेहरा पतला शरीर जो काले रंग का पायजामा व सन्तरी रंग की टी शर्ट एंव पैरो में चप्पल डाल रखा है | पिता गुलशन ने अपील की है यदि किसी को भी मेरे पुत्र रंजन उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिले तो कृपया 9896043690, 9267800009 इस नम्बर पर सम्पर्क करें | उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले को 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा |
You may also Like
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
*यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार* *110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्तूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री हुई* देहरादून:चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां, महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी का आधार बनते जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में अक्तूबर माह तक महिला समूहों ने यात्रा मार्ग […]
ऋषिकेश में यू-ट्यूबर की पिटाई के बाद एक्शन में आई देहरादून, हिस्ट्रीशीटरों की परेड दोबारा हुई शुरू
देहरादून। ऋषिकेश में शराब माफिया की ओर से यू-ट्यूबर की पिटाई के मामले में दून पुलिस हरकत में आई है। लंबे समय से बंद पड़ी हिस्ट्रीशीटरों की परेड दोबारा से शुरू हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई। मौजूदा समय में […]
एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून को लेकर उत्तराखंड राज्य की पूरी तैयारी
पहली जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के साथ नए कानूनों को लागू करने से […]