uttarkhand

बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रफ्तार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो रही है। शुरुआती दिनों में मजबूत शुरुआत करने के बाद फिल्म की कमाई अब धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 7.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था। पहले हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये तक पहुंचा। दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार कम हुई—9वें दिन शनिवार को 4 करोड़ रुपये, 10वें दिन रविवार को 3.75 करोड़ रुपये, 11वें दिन सोमवार को 1.1 करोड़ रुपये और 12वें दिन मंगलवार को 1.28 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

13वें दिन (दूसरे बुधवार) को फिल्म ने सिर्फ 46 लाख रुपये जुटाए। इस तरह ‘सन ऑफ सरदार 2’ का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.84 करोड़ रुपये हो चुका है।

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 2012 की ‘सन ऑफ सरदार’ का यह आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

(साभार)

Related Articles

Back to top button