ब्रेकिंग

भ्रष्टाचार के आरोपों में विजिलेंस ने एआरटीओ को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र लक्ष्मी 

देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात एआरटीओ आनंद जायसवाल को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार,2009 बैच का PCS अधिकारी है आनंद जायसवाल।
ऋषिकेश में तैनाती के दौरान चालान के जुर्माने को अधिक वसूलने और राजस्व कोष में कम पैसा जमा करने तथा दस्तावेजों के साथ छेड़खानी करने के मामले में गंभीर आरोपों के चलते भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वर्ष 2017 में 420,467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 ( 1) 13 (2) PC एक्ट के तहत कार्यवाही कर विजिलेंस ने दर्ज़ किया था मुकदमा।
आरोपी को आज दिनांक007-09-2022 को सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा गिरफ्तारी किया गयाहैं, आरोपी के ठिकानों पर विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

(जल्द ही रजिस्ट्रार कार्यालय में हुए गबन का खुलासा बताएंगे मामला दबाने के लिए कैसे की गई लीपापोती)

Related Articles

Back to top button