uttarkhand

नैनीताल के तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग पर कोयलाटाल भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए कब्जेदारों को हटाने की कार्रवाई शुरू

नैनीताल। शहर के तल्लीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित कोयलाटाल भूमि पर पार्किंग निर्माण को लेकर कब्जेदारों खाली कराने की कवायद फिर शुरू हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बिजली व पानी के कनेक्शन काटने पहुंची ऊर्जा निगम व जल संस्थान की टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। विरोध के बीच ऊर्जा निगम की टीम ही 16 कनेक्शन काट पाई जबकि जल संस्थान की टीम को बिना कनेक्शन काटे ही लौटना पड़ा। 

कोयला टाल भूमि में मैकेनाइज्ड पार्किंग निर्माण का जिला विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार किया था। 34 करोड़ के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के बाद बजट भी जारी कर दिया गया है। भूमि में 21 कब्जेदारों को खाली कराना पालिका व प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। 

पूर्व में नगर पालिका ने कब्जेदारों को नोटिस जारी किये तो उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच प्रभावित लोगों ने विधायक सरिता आर्य से मुलाकात कर उन्हें न हटाने की मांग की। जिस कारण विधायक ने भी दीपावली तक कोई कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन दिया।

दीपावली के कई दिन बीतने के बाद भी जब लोगों ने स्वयं अपने घर खाली नहीं किया तो एसडीएम के निर्देशों पर मंगलवार को ऊर्जा निगम व जल संस्थान पालिका टीम के साथ कनेक्शन काटने पहुंची। टीम के पहुंचते ही भीड़ ने उनको घेर लिया। जिस कारण जल संस्थान की टीम को वापस लौटना पड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने 16 कनेक्शन काट दिए।एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि लोगों को स्वयं आवास खाली कराने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किये जा चुके है। हटाए जा रहे लोगों के रहने के लिए दुर्गापुर पालिका आवासों में अस्थाई व्यवस्था भी की गई है। जल्द ही कब्जा हटाकर पार्किंग निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।

तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी: पुलिस ने 315 बोर के तमंचे के संग एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंडी चौकी इंचार्ज भुवन राणा ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस डायल 112 से गश्त कर रही थी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। युवक ने अपना नाम शिवदत्त कालोनी अर्जुनपुर निवासी आकाश रस्तोगी बताया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तमंचा कब्जे में ले लिया है।