uttarkhand

जौनसार बावर में सोलर प्लांट से सुधरेगी बिजली

साहिया। जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। सोलर प्लांट लगने से अब बिजली व्यवस्था सुधरेगी, क्योंकि सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली सीधे ग्रिड से जुड़ेगी। उदपाल्टा व उपरौली में प्रयोग के तौर पर लगाए गए प्लांट से बिजली उत्पादन का अच्छा रिजल्ट आने के बाद अब ईच्छला व फटेऊ में भी सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।ईच्छला व फटेऊ में छह हजार किलोवाट सोलर प्लांट तैयार किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में बिजली उत्पादन बढ़ेगा। जिनकी जमीन पर सोलर प्लांट तैयार किया जा रहा, कंपनी द्वारा उन ग्रामीणों को प्रति बीघा के हिसाब से सालाना किराया भी दिया जाएगा। सोलर प्लांट एमआरएल कंपनी द्वारा लगवाया जा रहा है।

ईच्छला, फटेऊ गांव के ग्रामीणों की जमीन सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 साल के लीज पर ली गई है। जिनकी जमीन लीज पर ली गई है, सालाना किराया मिलने से उस ग्रामीण की आर्थिकी भी सुधरेगी। इससे पूर्व उदपाल्टा व उपरौली गांव के समीप सोलर प्लांट का निर्माण किया जा चुका है। जहां पर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है।

उधर, विद्युत वितरण खंड के सहायक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि ईच्छला, फटेऊ में दोनों जगह छह हजार केवी का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें स्थानीय ग्रामीणों को आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा।

ईच्छला, फटेऊ गांव के ग्रामीणों की जमीन सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 साल के लीज पर ली गई है। जिनकी जमीन लीज पर ली गई है, सालाना किराया मिलने से उस ग्रामीण की आर्थिकी भी सुधरेगी। इससे पूर्व उदपाल्टा व उपरौली गांव के समीप सोलर प्लांट का निर्माण किया जा चुका है। जहां पर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है।

उधर, विद्युत वितरण खंड के सहायक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि ईच्छला, फटेऊ में दोनों जगह छह हजार केवी का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इसमें स्थानीय ग्रामीणों को आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा

Related Articles

Back to top button