uttarkhand

चकराता व चंबा में आयोजित होंगे पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप

देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। चकराता कैंट इन्टर कॉलेज में 6 से 7 नवंबर और चंबा, खंड विकास कार्यालय में 12, 13 व 14 नवंबर को मोबाइल वैन कैंप आयोजित होंगे।
इन मोबाइल कैम्पों के लिए पचास (50) अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए जारी कर दिये गये हैं। इन कैम्पों में मात्र नये  एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन कैम्पों में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक एकमात्र अधिकृत वेबसाइट का होम पेज देख सकते हैं। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमा कर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लिंक का अवलोकन करें।

Loading

Related Articles

Back to top button