uttarkhand

गौलापार के देवला तल्ला में हुई लाखाें की चोरी का पर्दाफाश

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने गौलापार में देवला तल्ला में फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर के घर हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। जीतपुर नेगी में रहने वाला उज्जवल सिंह परगाई चोरी का मास्टरमाइंड निकला। 

थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि चोर देवला तल्ला में एक बरात में गए थे। इसी बीच चोरों ने बंद घर की रेकी की, रात को घर में सेंधमारी कर लाखों के जेवर पार कर ले गए। जेवर को चोरों ने पकड़े जाने की डर से गौलापार के जंगल में गड्ढा खोदकर छुपा दिए थे। चोरी हुए जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी कर ली है।

पड़ोसियों ने दी घर में चोरी की सूचना

 

आठ मार्च को पुलिस को चोरी की सूचना मिली। चोर घर से लाखों के सोना, चांदी के जेवर ले गए थे। इस मामले में प्राथमिकी कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को देर शाम कुंवरपुर चौराहा से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर जंगल से चोरी हुए जेवर बरामद हुए। 

पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह गौलापार गांव में बरात में गए थे। जहां उनकी नजर बंद घर पर पड़ी। रात तक घर में कोई नहीं पहुंचने पर दो चोरों ने घर के अंदर घुसकर चोरी की। एक बाहर खड़ा होकर आने-जाने वालों पर नजर बनाए रहा। इससे पहले उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी कर लिए थे। घर से जेवर चोरी करने के बाद गौलापार के जंगल में गड्ढा खोदकर छुपा दिए थे। जेवर को बाजार में बेचने की तैयारी थी।

ये चोर हुए गिरफ्तार

जीतपर नेगी प्रेम विहार हल्द्वानी निवासी उज्जवल सिंह परगाई (मास्टमाइंड)।

  • करायल फूलचौड़ हल्द्वानी निवासी देवेंद्र थापा।
  • फार्म हाउस के सामने देवलचौड़ चौराहा हल्द्वानी निवासी संदीप कुमार।

टीम में शामिल पुलिस कर्मी

काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, एसआइ फिरोज आलम, अरुण सिंह राणा, सिपाही भानू प्रताप, अशोक रावत, सुरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, टीका राम, अरविंद बिष्ट।

ये जेवर हुआ बरामद

सोने का हार, सोने का चौकर हार, सोने की नथ, सोने के कान के टाप्स, चांदी की पायल, चांदी की नजरी, पैन कार्ड आदि।100 सीसीटीवी खंगालकर चोरों तक पहुंची पुलिस

थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि चोर वारदात के बाद जंगल के रास्ते भागे थे। चोरों को पकड़ने में मैनुअली वर्क करना पड़ा। क्योंकि 100 मीटर के दायरे में चोर सीसीटीवी में नहीं दिखे। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने में सफलता 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मिली। इस बीच 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई।

उज्जवल की गिद्द जैसी दृष्टि

पुलिस के अनुसार चोर उज्जवल की गिद्द जैसी दृष्टि है। उसने 150 मीटर दूर से देख लिया था कि एक घर दूर अकेले में है। जिसमें ताला लगा हुआ है। चोर जब पास पहुंचे तो रसोई के अंदर से आने वाले पाइपों में पानी सूखा हुआ था। जिससे उन्होंने अंदाजा लगा लिया था कि घर में कुछ दिन से कोई नहीं रह रहा है।

हर बार नए लड़कों को गैंग में करता था शामिल

थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि उज्जवल सिंह परगाई डीजे बजाता है। संदीप कुमार टेंपो चालक है। उज्जवल हर बार नए लड़कों को अपनी गैंग में शामिल कर चोरी करता है। पहले भी चोरी के मामले में उज्जवल व संदीप कुमार जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *