विशेष

कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को ऋषिकेश गंगा नदी व दून के अन्य स्थानों पर स्नान प्रतिबंध उलंघन पर होगी कार्यवाही

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

कोविड-19 के संक्रमण के चलते जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आगामी 30 नवंबर 2020 को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऋषिकेश स्थित गंगा नदी व देहरादून जनपद के अन्य पवित्र नदियों के घाटों पर स्नान हेतु श्रद्धालुओं के आगमन को प्रतिबंधित किया गया है।


ऋषिकेश में अवस्थित गंगा नदी घाटों एवं जनपद के अन्य पवित्र नदी घाटों में दिनांक 30 नवंबर 2020 को स्नान करने की अनुमति नहीं होगी तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम- 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम – 2005 एवं भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button