#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, “It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
भाजपा ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
इतना ही नहीं भाजपा ने भी कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़ गए हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे।”
#WATCH | Delhi: BJP leader Pradeep Bhandari says, “The Congress party is trying to send a message that every patriot, who does good for the country, will be opposed by the Congress. They have an issue that Rohit Sharma, and Indian winning Captain, has done good for the country… https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/7Gdq4N5mCn
— ANI (@ANI) March 3, 2025
वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा,”रोहित शर्मा की कैप्टेंसी पर वे सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हारे हैं। जिनकी कैप्टेंसी में उनको दिल्ली में छह बार डक मिला है। अपने डक को संभालो। अपने कैप्टन को संभालो।”
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस ने कांग्रेस प्रवक्ता की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “इस बात से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि जब भारतीय टीम और उसके कप्तान को फैंस के सपोर्ट की जरूरत है तब एक पार्टी की नेता इस तरह की बॉडी शेमिंग करती हैं।”
You beter see your boss, who is completely unfit for politics and making a history for losing elections. Rohit Sharma has made us proud, making and will keep on making..
— Nishant🇮🇳 (@iNishant4) March 2, 2025
एक अन्य यूजर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा,”आप अपने बॉस को देख लीजिए, जो राजनीति के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं है और चुनाव हारने का इतिहास बना रहे हैं। रोहित शर्मा ने हमें गौरवान्वित किया है, करते रहेंगे और करते रहेंगे।”