रुड़की। कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से जातिगत जनगणना महिला आरक्षण और सामाजिक न्याय विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
साथ ही महिलाओं में 50 वर्ष से कम उम्र के युवा को भी संगठन में मौका देने का संकल्प लिया है। शिक्षाविद् श्याम सिंह नाग्यान ने कहा कि ओबीसी वर्ग और महिलाओं के बिना किसी भी देश अथवा दल की प्रतिष्ठा को मजबूत नहीं किया जा सकता है।
राष्ट्रीय वीर गुर्जर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर ने कहा कि ओबीसी वर्ग की सभी जातियों को एकजुट होकर अपने अधिकारों की मांग करनी चाहिए। साथ ही एक दूसरे के हितों की रक्षा करनी चाहिए। ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में ओबीसी हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को ओबीसी वर्ग के हितों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।