uttarkhand

ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद कंटेनर चालक नंबर प्लेट भी उखाड़कर साथ ले गया था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी माह ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद कंटेनर चालक नंबर प्लेट भी उखाड़कर साथ ले गया था। पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कंटेनर को चालक ट्रांसपोर्ट नगर से कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के काम के लिए ले जा रहा था।

चालक मौके पर बिखरी लाशों को देखकर भाग गया और फोन भी बंद कर दिया। पुलिस चालक को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। ओएनजीसी चौक पर 11 व 12 नवंबर की रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार कार सामने से चौराहा पार कर रहे कंटेनर से टकरा गई थी। हादसे में छह दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एक युवक सिद्धेश घायल हो गया था, जिसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के पिता की ओर से कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कंटेनर पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस और परिवहन विभाग ने जांच की तो पता चला कि कंटेनर गुरुग्राम की वीआरसी लॉजिस्टिक के नाम पर रजिस्टर्ड है।

कंपनी ने इसे 2015 में सहारनपुर निवासी नरेश गौतम को बेच दिया था। नरेश गौतम ने कंटेनर को अपने नाम नहीं कराया, बल्कि आगे अभिषेक चौधरी निवासी मुहाना, मेरठ को हॉरिजोंटल ड्रिलिंग मशीन के साथ किराये पर दे दिया था। अभिषेक कंटेनर और मशीन को इसी साल अक्तूबर में देहरादून लाया और ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा रखता था।

कंटेनर को रामकुमार उर्फ रामू निवासी ग्राम इस्माइल पुर, बिहारीगढ़, सहारनपुर चलाता था। घटना की रात भी रामकुमार मशीन लदे कंटेनर को लेकर कौलागढ़ जा रहा था। इसी बीच ओएनजीसी चौक पर बल्लूपुर की ओर से आ रही कार ने कंटेनर में टक्कर मार दी। घबराकर चालक ने कंटेनर की नंबर प्लेट उखाड़ी और पैदल ही निकल गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया, रामकुमार को पुलिस को बिना सूचना दिए मौके से फरार होने और पहचान छुपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट हटाकर साक्ष्यों को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।