एक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव वीडियो: क्या मायने रखती हैं देश के प्रधानमंत्री की अपील लगता हैं ये थानेदार समझते हैं अपने को इलाक़े का राजा दुकानें खोलने का फ़रमान जारी

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

टिहरी : उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद के विकास खंड प्रताप नगर के थाना क्षेत्र लंबगाव के थानाध्यक्ष माननीय प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिन के लाॅकडाउन की आमजनता को हाथ जोड़कर की गई अपील की सरेआम कैसे धज्जियाँ उड़ा रहे हैं अपनी थाने की गाड़ी के लाउडस्पीकर स्पीकर से ऐलान कर रहे हैं कि आज मोबाइल की दुकानें 1 बजे तक खुली रहेंगी तथा कल सुबह 10 से 1 बजे तक स्टेशनरी की दुकानें खोली जाएंगी सारे दुकानदार इस बात पर अवगत हो तथा जनता भी इस जानकारी को और लोगों तक शेयर करे शेयर कर कर अन्य लोगों तक पहुंचाएं । साहब जी दुकानें खोलने की कैसे इजाजत दे रहे हैं !

यहाँ पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विकास खंड प्रताप नगर के अंतर्गत लगभग 160 से ज्यादा गांव आते हैं और इन सभी के लिए एक मात्र बाजार लंबगाव लगता है जहाँ बाजार तंग होने के कारण आम दिनो में ही लगभग हर दिन लोगों के दबाव में जाम लगा रहता है, ऐसे में थानाध्यक्ष साहब की यह छूट कही कोई गुल ना खिला दे ।
कोरोना संकट के कारण हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी देश की आमजनता से इस अत्यंत संकट की घड़ी में लॉकडाऊन का पूर्णतया पालन करने के लिए हाथ जोड़ कर अपील कर रहे हैं और दूसरी ओर यह थानाध्यक्ष साहब जी खुलेआम लाउडस्पीकर से दुकानें खोलने का फरमान कर रहे हैं, क्या हैं कोई साहब को कोई रोकने वाला ।