एक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव: बड़ी कार्यवाही नेहरू कालोनी सब्जी मण्डी में पड़ा छापा मुनाफ़ाखोरो में मचा हड़कंप

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

आपके न्यूज़ पोर्टल thechaukidar.com ने दिनांक 20-4-2020 से लगातार मुनाफ़ाखोरो के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है ‘ कोरोना का कहर परंतु नेहरू कॉलोनी सब्जी मंडी में मुनाफाखोरो द्वारा परेशान जनता से बेधड़क वसूले जा रहे मनमाने दाम ‘ और मुनाफाखोर है कि आज कोरोना महामारी का प्रलय रूप देखते हुए भी इन्हें आम जनता पर बिल्कुल भी तरस नहीं आ रहा है ।
आज हुआ खबर का असर
कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय थपलियाल द्वारा इस संवाददाता द्वारा छेड़े गए अभियान व thechaukidar.comपोर्टल की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए जनहित में नियमित जांच एवं कार्रवाई हेतु जो टीम गठित की गई थी उस टीम के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, मंडी पर्यवेक्षक और सदस्यों अजय डबराल मंडी निरीक्षक, प्रीतम डिमरी मंडी निरीक्षक, दिनेश डोभाल मंडी निरीक्षक, और सुरक्षाकर्मियों द्वारा आज सुबह नेहरू कॉलोनी सब्जी मंडी में अचानक छापा मारा अचानक हुई इस कार्यवाही से मंडी में हड़कंप मच गया कई सब्जी फल विक्रेता ओवररेटिंग करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए टीम ने मुनाफाखोरो के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए अन्य समस्त फल सब्जी विक्रेताओं को भी चेतावनी दी अब यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी कोई भी शिकायत अगर अब किसी के विरुद्ध भी आई तो उसके विरुद्ध तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी ।

मेरा भी आम जनता से निवेदन है कि कोई भी फल सब्जी विक्रेता अगर आप से फल सब्जी की तय कीमत से अधिक धन की वसूली करता है, तो आप वसूली करने वाले के नाम पते फोटो, वीडियो आदि प्रमाणों के साथ उसकी शिकायत मेरे को भेजिए मैं अवश्य ही जनहित में उसके विरुध्द कार्रवाही करवाने का पूरा प्रयत्न करूंगा ।

Related Articles

Back to top button