एक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव:कोरोना वायरस पर राष्ट्रीय अलर्ट परन्तु जिला प्रशासन सब रजिस्ट्रार आफ़िस के प्रति घोर लापरवाह

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी 

कोरोना वायरस के संबंध में राष्ट्रीय अलर्ट प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी इस अत्यंत संकट की घड़ी में 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया है परंतु जिला प्रशासन देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय के प्रति घोर लापरवाह दिखाई दे रहा है।

दरअसल मामला इस प्रकार है की कल 19 मार्च को सब रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में कोरोना वायरस के अलर्ट का कुछ भी असर नहीं था लोगों की भीड़ लगी हुई थी जमीनों की रजिस्ट्रियां करवाने के लिए सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारी भी आमजनता की भीड़ की वजह से कार्य निपटा रहे थे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी बायोमैट्रिक सिस्टम है और बायोमैट्रिक सिस्टम पर तो सरकार ने पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है सरकार ने सिर्फ कार्यालयों में अति आवश्यक कार्यों के लिए ही कहा गया है और जमीनों की रजिस्ट्री क्या अति आवश्यक कार्य में आती है कुछ दिन पश्चात भी यह कार्य हो सकता हैं ।

16 मार्च को इस संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी देहरादून को पत्र भेजा था कि जिला देहरादून के समस्त सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रोजाना अत्यधिक आमजनता की आवज रहती है इसलिए कोरोना वायरस को देखते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए परंतु कोई असर नहीं !

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देहरादून द्वारा भी पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को पत्र लिखा गया है कि जिला देहरादून के सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में लगभग 1000 लोग रोजाना लेख पत्र संपादित करवाने आते हैं इसलिए पुलिस जवानों की तैनाती की जाए परंतु कल 19 मार्च को भी आम जनता की भीड़ लगी थी और ए.डी.एम.के पत्र का भी कोई असर नहीं था ।