एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव:MDDA की लोक सूचना अधिकारी अनुसचिव अनुजा सिंह का जंगलराज PART 2जिसे मर्जी होगी देंगे सूचना और जिसको दी सूचना उसमें भी खेल

भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी 

सम्पूर्ण मामला इस प्रकार हैं कि विनीत रस्तोगी जो मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय देहरादून में कार्यरत हैं की MDDA में नियुक्तियों आदि से संबंधित निम्न बिन्दुओ की सूचना जनहित राज्यहित में विभागीय प्रमाण सहित मांगी गई ।
1- यह कि श्री विनीत रस्तोगी किस पद पर एव जिस दिनांक से एमडीडीए में कार्यरत हैं विभागीय प्रमाण सहित सूचना ।
2- यह कि श्री विनीत रस्तोगी की नियुक्ति से लेकर वर्तमान तक की कार्यालय में समस्त नियुक्तियों की सूचना विभागीय प्रमाण सहित ।
3- यह कि श्री विनीत रस्तोगी की एमडीडीए में नियुक्ति पश्चात जितनी दफा भी उनके ट्रांसफर हुए तथा जिस जिस स्थान पर ट्रांसफर हुए समस्त सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं ।

सूचना पत्र प्राप्त होने के बाद लोक सूचना अधिकारी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अनुसचिव अनुजा सिंह ने जवाब दिया की सूचना तृतीय पक्ष से संबंधित है जनहित से संबंधित नहीं है और प्राधिकरण के जिस अधिकारी विनीत रस्तोगी के संबंध में सूचनाएं मांगी गई हैं उसने सूचना से संबंधित अभिलेखों को उपलब्ध कराए जाने में आपत्ति व्यक्त की है । जबकि इस संवाददाता द्वारा मांगी गई सूचनाएं स्पष्ट रूप से राज्यहित ओर जनहित की हैं क्योंकि जो सूचनाएं मांगी गई हैं वह विनीत रस्तोगी की एमडीडीए में नियुक्त और नियुक्ति के बाद से इनके कितने ट्रांसफर किये गए और यह सूचनाये इसलिये मांगी गई कही विनीत रस्तोगी ने विभाग से मिलीभगत कर अपने आपको अपनी कुर्सी से चिपकवा रखा हो ताकि जो कार्य इन्होंने अपनी नियुक्ति के दौरान किये हैं उनकों किसी की नज़र ना लगें ।
गौरतलब है कि इसी प्रकार की मिलती-जुलती सूचना एक अन्य सूचना आवेदक अवनीश गुप्ता द्वारा भी प्राधिकरण से मांगी गई थी और सूचना आवेदक अवनीश गुप्ता को अनुजा सिंह लोक सूचना अधिकारी ने विनीत गुप्ता की नियुक्ति आदि की सूचनाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ।
अवनीश गुप्ता को दी सूचना में खेल


मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अनुसचिव अनुजा सिंह ने इस संवाददाता को तो सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई परंतु दूसरे सूचनार्थी अवनीश गुप्ता को जो सूचना दिनांक 13-1-2020 को उपलब्ध करवाई गई है उसमें भी खेला गया है खेल क्योंकि जिस विनीत रस्तोगी की जो सूचना मेरे द्वारा मांगी गयी उनको तो लोक सूचना अधिकारी अनुजा सिंह ने देने से मना कर दिया ओर उसी से मिलती जुलती सूचना एक अन्य सूचना मांगने वाले अवनीश गुप्ता को दिनाँक 13-1-2020 को उपलब्ध करवा दी गयी और अवनीश गुप्ता को दी गई सूचनाओं में भी किया गया खेल बिंदु संख्या 1 में तो लोक सूचना अधिकारी अनुजा सिंह उत्तर देती हैं कि श्री विनीत रस्तोगी के संबंध में सूचित करना है कि प्राधिकरण में वर्ष 1990 से टेक्निकल सुपरवाइजर कार्यरत और उसी उत्तर पत्र में बिंदु संख्या 8 में उत्तर दिया जा रहा है कि श्री विनीत रस्तोगी अवर अभियंता प्राधिकरण में मई 1991 से कार्यरत हैं अब क्या माना जाए विनीत रस्तोगी 1990 से एमडीडीए में कार्यरत हैं या 1991 से गजब की सूचना उपलब्ध कराई गई है ।
अब मेरे प्रिय पाठको आप ही देखिए मेरे को तो 3 जुलाई 2020 को पत्र प्रेषित कर अनुजा सिंह ने यह लिखा कि सूचनाएं नहीं दी जा सकती और दूसरी ओर अन्य सूचना आवेदक अवनीश गुप्ता को दिनांक 13 जनवरी 2020 को सूचनाएं उपलब्ध करवा दी गई इसे ही कहते हैं अनुजा सिंह का जंगलराज जिसको मर्जी होगी उसी को देंगे सूचना और जिसकों नही तो नही ।

इस संवाददाता द्वारा इस पूरे मामले में प्रथम अपील MDDA में और शिकायत राज्य सूचना आयोग में तो की ही जा रही है साथ ही प्राधिकरण में कार्यरत जिस अधिकारी विनीत रस्तोगी के संबंध में सूचनाएं मांगी गई थी उनकी नियुक्ति और नियुक्ति के बाद से इनके समस्त ट्रांसफर और इनके द्वारा किये गए समस्त कार्यो की संबंधी जांच ओर कार्यवाही हेतु राज्यपाल उत्तराखंड तथा अन्य उच्च अथॉरिटीज में शिकायत की जा रही है ।