भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच टीम ने फ्रॉड टीआरपी के रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बार्क (BARC) की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को जांच में फ्रॉड टीआरपी के रैकेट का पता चला है, परमबीर सिंह ने कहा कि इस रैकेट के जरिए चैनल की TRP को मैनुपुलेट किया जा रहा था सिंह ने कहा कि इसके जरिए फेक एजेंडा चलाया जा रहा था ।
परमबीर सिंह ने बताया कि इस रैकेट में अब तक तीन न्यूज चैनलों का नाम सामने आया है जिसमें दो छोटे मराठी न्यूज चैनल हैं जिसमें से एक है फखत मराठी और बॉक्स सिनेमा इनके अलावा रिपब्लिक टीवी का नाम भी सामने आया है। परमबीर सिंह ने बताया कि इन दोनों मराठी चैनलों के मालिकों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी और न्यूज चैनल का नाम भी अगर सामने आता है तो उस पर भी अवश्य ही कार्रवाही की जाएगी ।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली थी कि पैसे देकर TRP मैनेज की जा रही है, जिसमें हंसा नाम की एक कंपनी का नाम भी सामने आया है। हंसा कंपनी बार्क का काम देखती है ऐसे में हंसा कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया । मुम्बई कमिश्नर ने बताया कि लोगों को 400 से 500 रुपये महीने के हिसाब से पैसे दिए जाते थे और उनसे कहा जाता था कि वह किसी विशेष चैनल को अपने घर में चलाकर रखें भले ही वह स्वयं घर में हों या न हों ।
मुम्बई कमिश्नर ने बताया कि इन चैनलों के एडवटाइजर्स से पूछताछ की जाएगी ओर साथ ही रिपब्लिक टीवी के बैंक अकांउट की भी जांच की जाएगी और चैनलों को विज्ञापनों से मिले फंड की जांच होगी अगर कुछ आपत्तिजनक हुआ तो उन्हें फ्रीज भी किया जा सकता है
वीडियो-
https://youtu.be/rKOE2YqfWS4
मुंबई पुलिस के इस खुलासे के बाद बार्क इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है संदिग्ध पैनलों में घरों में हुई घुसपैठ के हमारे पिछले सभी मामलों की तरह, BARC इंडिया अपने स्थापित सतर्कता और अनुशासनात्मक दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखेगा । BARC अपने उद्देश्य के लिए ‘व्हाट इंडिया वॉचेस’ के सही और ईमानदारी से रिपोर्ट करने के उद्देश्य को लेकर सही हैन BARC इंडिया मुंबई पुलिस के प्रयासों की सराहना करता है और वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेगा ।
अर्णब गोस्वामी से पूछताछ के संबंध में कमिश्नर ने दिया ये जवाब कि इस घोटालें के बारे में हंसा की ओर से जानकारी दी गई थी जिसमें हंसा के कुछ पूर्व कर्मचारी और कुछ वर्तमान कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाने के सवाल पर परमबीर सिंह ने कहा कि जो भी इस फ्रॉड में शामिल हैं वो चाहे कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हों उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और आगे की जो उचित कार्रवाई होगी की जाएगी । परमबीर सिंह ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के कुछ लोगों को आज या कल सम्मन किया जाएगा ।
टीआरपी रैकेट के खुलासे के पश्चात रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी ने सफाई दी है की जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सही नहीं है रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस के कमिश्नर के विरुद्ध आपराधिक मानहानि का वाद दर्ज करवाएंगे ।