एक्सक्लूसिव

एक्सक्लुसिव: कोरोना पॉजिटिव मृतकों के अंतिम संस्कार के संबंध में आयोग ने जिलाधिकारी को दिए आदेश

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

देहरादून नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मृतकों के अंतिम संस्कार में बहुत ही कठिनाई हो रही है और यह गंभीर स्थिति उत्तराखंड राज्य के अन्य जिलों में भी हो सकती है क्योंकि क्षेत्रीय लोगों द्वारा कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार उनके क्षेत्र में स्थित श्मशान घाटों में करने का विरोध किया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मृतक के अंतिम संस्कार श्मशान घाट में होने पर कोरोना संक्रमण उनके क्षेत्र में भी फैल सकता है इसलिए अंतिम संस्कार शहर के बाहरी क्षेत्रों में किया जाए जबकि पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है । पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग को श्मशान घाट के ताले तक तोड़कर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है स्थिति बहुत ही गंभीर हो रखी है ।


इस संवाददाता द्वारा इस अत्यन्त गम्भीर मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में याचिका दायर की गयी कि उपरोक्त मामला बहुत ही गंभीर एवं संवेदनशील है एक तरफ तो कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के अंतिम संस्कार में आ रही दिक्कतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग वाले भी बहुत ही परेशान होंगे क्योकि पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग वाले एक तो अपनी जान पर खेलकर कोरोना पॉजिटिव मृतक का संस्कार कर रहे हैं साथ ही मृतक के उनके भी बहुत ही व्यथित होंगे कि मृतक के मरने के बाद भी ऐसी स्थिति दूसरी ओर क्षेत्रीय लोग भी किसी हद तक सही हो सकते हैं कि अगर अंतिम संस्कार में जरा सी भी लापरवाही हो गई तो क्षेत्र में भी संक्रमण फैल सकता है, इसलिए इस अत्यंत गंभीर मामले में जनहित न्यायहित में तत्काल कार्यवाही करने की तत्काल कृपा करें और सुनवाई हेतु बहुत ही नजदीक की तिथि नियत करने की कृपा करें ।


आयोग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्यवाही हेतु आदेश दिया गया है । इस संवाददाता द्वारा आयोग के आदेश पारित होने के पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के यहां सूचना के अधिकार के अंतर्गत आवेदन कर मानव अधिकार आयोग के आदेश के पश्चात क्या कार्रवाई की गई के सम्बन्ध में भी फॉलोअप किया जाएगा ।