भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है,मंत्री ने कृषि विधेयक को लेकर इस्तीफा दिया है किसानों को लेकर लाए जा रहे बिल के विरोध में हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल छोड़ दिया है । पंजाब के अकाली दल से ताल्लुक रखने वाली हरसिमरत कौर खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं, हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री कार्यालय में इस्तीफा भेज दिया है तीन कृषि विधेयकों को लेकर आज ही लोकसभा में वोटिंग होनी है ।
साथ ही अपनी पार्टी। की सांसद हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद भी अकाली दल ने कहा हैं कि केंद्र सरकार को हमारा समर्थन जारी रहेगा इसमें कोई भी परिवर्तन आने नहीं जा रहा है, बता दें कि किसान बिल को लेकर पंजाब में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं । किसान सड़कों पर हैं और केंद्र सरकार के इस बिल का विरोध कर रहे हैं पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों का इस सम्बंध में समर्थन किया है ।
गौरतलब हैं कि अकाली दल इस बिल के पक्ष में था, लेकिन लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच अकाली दल ने यूटर्न लिया और बिल का विरोध करना शुरू किया और इसके बाद हरसिमरत कौर को इस्तीफा देना पड़ा है, माना जा रहा है कि पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों ने उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर कर दिया । किसानों ने ऐलान किया था कि कोई भी केंद्रीय मंत्री और सांसद क्षेत्र में आयेंगे तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा ।