uttarkhand

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश, कई जिलों में रेड-येलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान विभाग ने एक और दो सितंबर को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल समेत कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। तीन सितंबर को पूरे राज्य में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन के प्रभावी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक 1143.8 मिमी बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में खटीमा में 63 मिमी, ऊखीमठ में 57.8 मिमी, कुथनौर में 49 मिमी, बाराकोट में 45 मिमी और जानकी चट्टी में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई।

सिंचाई विभाग के केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषिकेश में गंगा और मदकोट में गोरी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। हालांकि, कई नदियों का स्तर स्थिर या घटने की स्थिति में है । सरकारी एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button