Elections

देहरादून निकाय चुनाव: एमडीडीए की कार्यवाही पश्चात् कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीदवारी रहेगी या जाएगी ?

*देहरादून:मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अजय त्यागी उर्फ रॉबिन त्यागी और प्रवीण त्यागी उर्फ़ टीटू त्यागी द्वारा किए गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश पारित।*

देहरादून: नगर निगम के वार्ड 47 के कांग्रेस प्रत्याशी अजय त्यागी उर्फ रॉबिन त्यागी की उम्मीदवारी पर भाजपा द्वारा आपत्ति दाखिल की गई थी कि उनके द्वारा अवैध निर्माण किया गया है इसलिए इनका नामांकन रद्द किया जाए परंतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह कहते हुए नामंकन निरस्त नही किया था कि अभी अंतिम निर्णय मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा लिया जाना है।

आज प्राधिकरण ने अतिक्रमण किए जाने की पुष्टि करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश पारित कर दिए। एमडीडीए की पुष्टि के बाद त्यागी की उम्मीदवारी पर तलवार लटक गई है।

आदेश:-

विपक्षी मौन्टी त्यागी/अजय त्यागी, डालनवाला एम.डी.डी.ए. काम्पलैक्स, देहरादून, द्वारा उपरोक्त पते / स्थल पर प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्मित काम्पलैक्स के द्वितीय तल पर लगभग 50 गुणा 10 फिट के क्षेत्रफल में टीन शेड का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृत किया गया है, निर्माण किये जाने के कारण उत्तराखण्ड (उ०प्र० नगर योजना एंव विकास अधिनियम 1973) संशोधन अधिनियम 2009 की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन किया गया है। प्रकरण में में ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये जाते हैं। उक्त चालानशुदा अनाधिकृत अवैध निर्माण को पत्र प्राप्ति के 15 दिवसों के अन्तर्गत स्वयं ध्वस्त कर दें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा स्थल पर चालानशुदा निर्माण को बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया जायेगा जिस पर आने वाला समस्त व्यय विपक्षी से मू-राजस्व की भांति वसूल किया जायेगा। हालांकि आदेश पत्र पर वर्ष 2025 अंकित है परंतु तिथि अंकित नहीं है।

Related Articles

Back to top button