Human Rights

मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना का पुलिस को साढ़े 3 घंटे बाद क्यों लगा पता कहां थी गश्त: न्यायाधीश धर्मशक्तू

देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिग के पास मुख्य मार्ग पर शनिवार दिनांक 05/5/2024 को रात लगभग दो बजे बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से हुए हादसे में कार सवार दून निवासी 22 वर्षीय युवक और एक ट्रांसजेंडर की मौत गई और पुलिस को सूचना सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली जबकि क्षेत्रीय थाना, चौकी घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर है हादसा होने एवम् पुलिस को सूचना मिलने में लगभग साढ़े तीन घंटे का अंतराल है यह पुलिस की कार्यशैली/गश्त पर पर बड़ा सवाल है क्या क्षेत्रीय पुलिस रात्रि के समय गश्त पर नही रहती और अगर रात्रि को समय पर सूचना मिल जाती तो शायद दोनों युवकों की जान बच जाती 

 समाचार

इस संवाददाता ने इस घटना के संबंध में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया कि देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिग के पास मुख्य मार्ग शनिवार रात लगभग दो बजे बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से हुए हादसे में कार सवार दून निवासी 22 वर्षीय युवक और एक ट्रांसजेंडर की मौत गई। दोनों के शव रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कार से निकाले गए।

एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एलआईसी बिल्डिंग के पास सड़क किनारे कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उसमें दो लोग अचेत पड़े हैं। पुलिस ने करीब छह बजे कार से दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों को मृत पोषित कर दिया। 

रात दो बजे हादसा हुआ और पुलिस को सुबह सूचना मिली,कार हादसा शनिवार रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है। इस रोड पर रातभर ट्रैफिक चलता है। पुलिस की रात्रि गश्त भी होती है। बावजूद इसके हादसे की सूचना ही पुलिस तक सुबह साढ़े छह बजे पहुंची, यह पुलिस की कार्यशैली/गश्त पर पर बड़ा सवाल है क्या क्षेत्रीय पुलिस रात्रि के समय गश्त पर नही रहती जबकि घटना स्थल से थाना और चौकी थोड़ी ही दूरी पर है, और अगर रात्रि को समय पर सूचना मिल जाती तो शायद दोनों युवकों की जान बच जाती क्योंकि दुर्घटना होने और पुलिस को सूचना मिलने में लगभग साढ़े तीन घंटे का बड़ा अंतराल है।

शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर है और दो युवकों की मृत्यु से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित, न्यायहित में तत्काल रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा करें।

जनहित याचिका पर संज्ञान लेते हुए आयोग के सदस्य न्यायाधीश गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को नोटिस जारी कर आदेश जारी किए गए.

आदेश

Oplus_0

 

शिकायतकर्ता-भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत कार दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत होने तथा चौकी के बिल्कुल पास दुर्घटना होने के उपरान्त भी पुलिस को साढ़े तीन घंटे बाद सूचना मिलने पर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।

शिकायती प्रार्थना पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को प्रेषित की जाये, वह नियत तिथि तक अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 

पत्रावली दिनांकः 08.08.2024 को पेश की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *