भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं, वहीं, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा ड्यूटी में लगे सात पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी पुलिकर्मियों को आइसोलेशन के लिए उन्हें उनके संबंधित जिलों में लौटा दिया गया है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न जिलों से भारी पुलिस बल को बुलाया गया है, सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती से पूर्व पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी जिनमें 7 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पौड़ी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है ।
सभी पुलिसकर्मी अगले 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। वीआईपी ड्यूटी के लिए आए ये पुलिसकर्मी अन्य पुलिसवालों, आश्रम के कर्मचारियों और स्वर्गाश्रम बाजार के दुकानदारों समेत अन्य लोगों के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है, इन सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी।