Campaign

ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर तड़के वृहद स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान

*पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर*

*तड़के सुबह से ही जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में संधिक्तो की तलाश हेतु वृहद स्तर पर चलाया गया सत्यापन अभियान*

*पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा अर्धसैनिक बलों के साथ बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु की गयी कार्रवाई*

*अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 02 हज़ार से अधिक व्यक्तियों का किया सत्यापन।*

*अनियमितता पाये जाने पर 316 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर किया 31 लाख 60 हजार रू0 का जुर्माना* 

*115 संदिग्ध व्यक्तियो को थाने पर लाकर की गई पूछताछ*

*81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 135 व्यक्तियों का चालान कर किया 33,750/- रू0 का जुर्माना*

Oplus_16908288

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा दिनांक 06/07 मई, 2025 की देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही हेतु चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।  

दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत 2117 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की गई। 

अभियान के दौरान अनियमितता पाये जाने/ किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा 316 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 31 लाख 60 हजार रूपये का जुर्माना किया गया, साथ ही संदिग्ध पाये गये 115 व्यक्तियों को थाने पर लाकर उनसे पूछताछ कर भौतिक सत्यापन किया गया तथा 135 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 33,750/- रू0 का जुर्माना वसूला गया। 

*की गयी कार्यवाही का विवरण:-*

1- सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या – 2117 

2- 83 पुलिस एक्ट में किये गये चालान- 316

3- 83 पुलिस एक्ट में जुर्माना: 31 लाख 60 हजार

4- 81 पुलिस एक्ट में चालानों की संख्या- 135

5- 81 पुलिस एक्ट में जुर्माना – 33750 हजार रू0

6- थाने पर लाये गये संदिग्ध व्यक्ति – 115

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *