विशेष

उत्तराखंड:दो हथनियाँ भाग गई जंगली हाथी के साथ

कोटद्वार:कार्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल गश्त के लिए हाथियों को रखा गया है। इनमें से दो हथिनियों से वनकर्मी जंगल में गश्त करते हैं। 

सूत्रों की मानें तो बीते 3 दिसंबर को वन क्षेत्र में दोनों हथिनियों को चुगने के लिए छोड़ा हुआ था, चुगने के दौरान एक नर हाथी दोनों हथिनियों के नज़दीक पहुंचा और दोनों हथिनियों को खदेड़ कर ले गया। जिस दौरान यह कि घटना घटी, तब मौके पर कोई वनकर्मी मौजूद नहीं था।

हथिनियों के गायब होते ही वन प्रभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में विभागीय कर्मियों ने हथिनियों की तलाश शुरू कर दी। स्वयं प्रभागीय वनाधिकारी ने भी जंगल में ही डेरा डाल दिया और वन कर्मियों के साथ ही स्वयं भी हथिनियों की खोज करने लगे, इन सबके प्रयासों से गुरुवार सुबह दोनों हथनियां अपने बाड़े में पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button