विशेष

देहरादून:आज दिनाँक 10 अगस्त 2021 की फल सब्ज़ियों की रेट लिस्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

इस संवाददाता की व्यापक जनहित की शिकायत पर मंडी सचिव द्वारा आज की फल सब्जियों की रेट लिस्ट जारी।

मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा व्यापक जनहित में आज दिनाँक 10 अगस्त 2021 की फल सब्जीयों की रेट लिस्ट जारी की गई हैं । लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट लिखे हैं विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके विरुद्ध चालान के साथ-साथ कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी इसके लिये जनहित में टीम का गठन भी कर दिया गया हैं।
इस संवाददाता का आमजनता से निवेदन है कि फल सब्ज़ियों के विक्रेता ने अगर अपनी दुकान, ठेली, फड़ आदि पर रेट लिस्ट नही लगा रखी हैं तथा आपसे रेट लिस्ट के हिसाब से कोई फालतू पैसे मांगता है मुनाफाखोरी करता है तो उसकी शिकायत मंडी सचिव को करने के साथ -साथ इस संवाददाता को भी सब्जी फल विक्रेता के प्रमाण सहित भेजने की कृपा करें आपकी सूचना गुप्त रखी जायेगी ओर मुनाफ़ाखोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी,मेरा व्हाट्सएप नम्बर 9456549950 हैं ।

Related Articles

Back to top button