अपराध

उत्तराखंड STF की NDTF की बड़ी कार्यवाही कई किलो लाखों रु के गांजे के साथ देहरादून निवासी तस्कर को गिरफ़्तार कर किया रैकेट का भंडाफोड़

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स का लक्ष्य:नशा मुक्त उत्तराखंड

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की
एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने कार्यवाही करते हुए बिहार से (उत्तर प्रदेश) के रास्ते से उत्तराखंड में अवैध गांजे की तस्करी के रैकेट का किया भंडाफोड़।नशा तस्कर उमेश सहनी पुत्र सिद्धेश्वर सहनी निवासी चुख्खूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून को सहारनपुर डिपो की बस में परिवहन कर लाते हुए आशारोडी बैरियर पर 7 किलो 725 ग्राम गांजे,के साथ कीमत करीब 5 लाख के साथ किया गिरफ्तार।
उक्त अभियुक्त पूर्व में भी थाना कैंट से एनडीपीएस में दो बार पकड़ा जा चुका है अभी जमानत में चल रहा था । बिंदाल क्षेत्र में करता था तस्करी ।
नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए इसे पूर्व भी कलियर हरिद्वार से भी करीब दस किलो गांजे के साथ हापुड़ निवासी व हर्रावाला देहरादून से हाथरस निवासी को 21 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गया था गिरफ्तार।