ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड एसटीएफ़ एवं साइबर पुलिस ने विदेशी नागरिकों से लाखों रु ठगने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार (स्पेन के पुलिस अधिकारी ने पोस्ट लिख जताया आभार)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादूनएवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड, देश ही नही विदेशी नागरिको के हितो की सुरक्षा का जिम्मा भी उठा रही है,विदेशी नागरिकों को ठग कर भारत की छवि धुमिल करने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखो के पीछे।

वर्तमान में साइबर अपराधी देश ही नही विदेशी नागरिको की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा कोरोना काल के दौरान विदेशी नगारिको को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
इस क्रम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा ई-मेल में शिकायते प्राप्त होती है जिसमें गहनता से जांच एवं अभियोग पंजीकरण के उपरान्त विवेचना की जाती है। साइबर थाना पुलिस द्वारा लगातार पूरे भारत वर्ष से अपराधियो की धरपकड़ जारी है जिसमें न सिर्फ भारत वर्ष में STF द्वारा अपना लोहा मनवाया गया है साथ में अब विदेशी नागरिको द्वारा भी अब STF /साइबर थाना पुलिस से न्याय हेतु सम्पर्क किया जा रहा है ।

इसी प्रकार के एक प्रकरण में जिसमें 07 विदेशी नागरिको (यूरोप एवं मध्य अमेरिका निवासी) द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ई-मेल पर शिकायत प्रेषित की गयी थी कि उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाओं हेतु इंटरनेट से Rishikesh Vibes Tour नामक टूर एजेन्सी संचालित करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया । उक्त द्वारा हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग 732527/- (सात लाख बत्तीस हजार पाँच सौ सत्ताइस ) प्राप्त किये गये, किन्तु हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाये प्रदान न कर धोखाधडी की गयी है। इन शिकायतो की जांच हेतु उ0नि0 राजेश ध्यानी के नेतृत्व में हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट एवं कानि0 मुकेश कुमार की एक विशिष्ट टीम गठित की गयी । टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो के हर तथ्य की गहनता से जांच कर आरोपो की पूर्ण सच्चाई हेतु प्रयास किया गया, जांच में प्राप्त साक्ष्यो के आंकलन के उपरान्त टीम द्वारा आरोपी की पहचान करते हुये पौड़ी जनपद के श्रीनगर थाने में स्वयं अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके उपरान्त श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल जांच के साक्ष्यो का विश्लेषण कर न्याय हित में आरोपी अनुराग उनियाल निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया ।
प्रकण में उत्तराखण्ड साइबर पुलिस की कार्यवाही से प्रसन्न होकर पीड़ित विदेशी नागरिको द्वारा STF/साइबर थाना पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया ।

अपराध का तरीकाः-अभियुक्त द्वारा कोरोना काल में भारत मे रहकर विदेशी नागरिको के हवाई, रेलवे टिकट बुकिंग, कोविड रजिस्ट्रेशन, अन्य सुविधाओ के नाम पर धनराशि प्राप्त करना । हवाई टिकट बुक कर उनकी फोटो सम्बन्धित को प्रेषित करने के उपरान्त उक्त टिकट को केंसिल कराकर टिकट की धनराशि स्वयं प्राप्त कर धोखाधड़ी करना ।

अपराधी का विवरण-अनुराग उनियाल पुत्र परशुराम उनियाल निवासी ग्राम ढिकोली श्रीनगर पौडी गढवाल।

जांच टीम-
1- उ0नि0 राजेश ध्यानी
2- हे0कानि0प्रो0 सुनील भट्ट
3- कानि0 देवेन्द्र सिंह
4- कानि0 मुकेश कुमार
5- एसटीएफ टीम उत्तराखण्ड
गिरफ्तारी टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओम सिंह चौहान
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- कानि0 संजीव कुमार
4- कानि0 विकास बैंज्वाड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि किसी भी ऑनलाइन बुकिंग के झांसे के प्रलोभन में न आये हमेशा अपने स्तर से वेबसाइट का सत्यापन कर ले एवं गहन जांच के उपरान्त ही कोई भी हवाई, रेलवे टिकट आदि की बुकिंग कराये । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को सम्पर्क करें, व कोई भी आर्थिक साईबर अपराध होने पर तत्काल साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क करें।
साथ मे यह भी संदेश कि STF ऐसे संगठित अपराधियों पर कड़ी दृष्टि बनाये हुये है जो भारत मे रहकर विदेशी नगारिको से ठग कर भारत की छवि धुमिल करने का कुत्सित प्रयास करते है । विगत वर्ष एसटीएफ द्वारा ऐसे 06 फर्जी कॉल सेन्टर भी पकड़े गये थे जो भारत मे रहकर विदेशियो से ठगी कर रहे थे । इस क्रम में STF नागरिको के हितो की सुरक्षा हेतु कर्तव्यबद्ध है ।

स्पेन के पुलिस अधिकारी द्वारा उत्तराखंड पुलिस को लिखी गयी पोस्ट :-

प्रिय पुलिस अधिकारियों, यह घोटालेबाज के मामले के कारण आपको मेरी सबसे बड़ी कृतज्ञता दिखाने के लिए है। मैं स्पेन में पुलिस अधिकारी हूं, आपराधिक जांचकर्ता, और मुझे पता है कि यह कितना कठिन है और आपको कितनी मेहनत करनी है, और सफलता प्राप्त करने के लिए कितनी बाधाएं हैं। लेकिन आपने बहुत अच्छा किया दोस्तों। हमने लगभग हर उम्मीद खो दी है कि कोई इस मामले में हमारी मदद कर सकता है, और आपने कायम रखा और हमें इतनी दिलचस्पी और व्यावसायिकता दिखाई, जिसकी हम वास्तव में सराहना करते हैं। अच्छा किया दोस्तों, इसी तरह काम करते रहो, अपने पेशे पर गर्व करो और न्याय दिलाने में मदद करो।