ब्रेकिंग

बिगब्रेकिंग: उत्तराखंड एसटीएफ़ ने सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ बाद किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड*ने वर्ष 2021 में गंगनहर हरिद्वार से सरेआम महिला से ज्वैलरी और नगदी लूटने वाले *पच्चीस हज़ार के ईनामी बदमाश गुड्डू को मुठभेड़ बाद खानपुर/बिजनौर के लगे जंगल इलाके से किया गिरफ्तार*।

ईनामी बदमाश थाना *गंगनहर हरिद्वार और थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून से लूट में साथ ही मंगलौर पुलिस से मुठभेड़ में था वांछित*

वीडियो-

पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज थे जिसमे *2007* में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़,*2013* में मुजफ्फरनगर में डकैती,मोदीनगर से वर्ष *2004* मे गैंगस्टर एक्ट भी लगा था
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम देने से पहले एस.टी.एफ. उत्तराखंड ने किया विफल।
राज्य में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उनके मार्गदर्शन में एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा इनामी अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डा0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था । आज दिनाँक 04/05/22 को एसटीएफ की टीम द्वारा कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार के डकैती के मुकदमें में वांछित अपराधी अजय उर्फ गुडडू पु्त्र चन्द्रपाल निवासी हीमपुरदीपा जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया, जिस पर पुलिल उपमहानिरीक्षक हरिद्वार द्वारा 25000/रु का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी में आरक्षी रियाज अख्तर व सर्विलांस में उ0नि0 बी.बी.गुररानी की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा बताया कि 24 घण्टे के अन्दर उत्तराखण्ड एसटीएफ की ईनामी अपराधियों के विरुद्ध की गयी दूसरी बड़ी कार्यवाही है जिसमें एसटीएफ द्वारा कल शाम थाना किच्छा 10000/रु. के ईनामी मोनू खाँ को बदाँयू से तथा आज 25000/रु. के ईनामी अजय उर्फ गुडडू को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 25 हजार व उससे अधिक ईनामी राशि के बदमाशों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गयी थी। पकड़े गये ईनामी अपराधी के द्वारा वर्ष 2021 के माह में गंगनहर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात की गयी थी तभी से यह फरार चल रहा था।
अभियुक्त का विवरण
1-अजय उर्फ गुडडू पुत्र चन्द्रपाल निवासी चौकपुरी रेलवे रोड थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण
1. एक मोटरसाइकिल
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.एफ आई आर नंबर 147/96 धारा 457/380/411 आईपीसी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर

2.एफ आई आर नंबर 277/3 धारा 342 आईपीसी थाना हल्दौर

3.एफ आई आर नंबर 500/7 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हीमपुर दीपा बिजनौर

4.एफआईआर 501/07 धारा 307 पुलिस मुठभेड़ थाना हीमपुर दीपा बिजनौर

5.एफआईआर 96/02 धारा 110 जी हीमपुर दीपा बिजनौर

6.एफआईआर 85 /13 धारा 395 थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर

07.एफआईआर 713/ 04 गैंगस्टर एक्ट मोदीनगर

08.एफ आई आर नंबर 1097/03 धारा 342 411 बिजनौर

09.एफ आई आर नंबर 463/21 धारा 392 गंग नहर हरिद्वार

10.एफ आई आर नंबर 271/21 धारा 392 आईपीसी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून

11.एफ आई आर नंबर 710/21 धारा पुलिस मुठभेड़ 307 थाना मंगलौर हरिद्वार

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1. उपनिरीक्षक बी.बी. गुररानी
2.एच.सी.पी. प्रकाश भगत
3.एच.सी.पी बाबू खाँ
4. एच.सी.पी. प्रयाग दत्त शर्मा
5. का0 रियाज अख्तर
6.का0 प्रमाद रौतेला
7. का0 मनमोहन सिंह
8.का0संजय कुमार
9. का0 अनूप नेगी