ब्रेकिंग

उत्तराखंड एसटीएफ़ द्वारा तराई सेंट्रल फॉरेस्ट डिविजन की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू की दुर्लभ 138 ग्राम पित्त की थैली के साथ अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा तराई सेंट्रल फॉरेस्ट डिविजन की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू (वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 138 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद*

अभियुक्त तारा सिंह निवासी बागेश्वर वन जीव जंतु सरंक्षण अधिनियम में गिरफ्तार

उत्तराखण्ड (एसटीएफ) बरामदगी 138 ग्राम भालू की पित्त व गिरफ्तारी 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 2,9,39,42,48,50,51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम, 1972

राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के मार्गदर्शन में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा लगातार वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु इन तस्करों की धरपकड़़/गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम मे सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा निरीक्षक एम0पी0सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2022 को तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर एवं वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर रूद्रपुर क्षेत्र से एक वन्य जीव जन्तुओं का तस्कर तारा सिंह दानू पुत्र लक्ष्मण सिंह दानू, निवासी ग्राम कफलाली, तहसील कपकोट, जनपद बागेश्वर, उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 138 ग्राम भालू की पित्त बरामद की गयी।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह भालू की पित्त कपकोट, बागेश्वर क्षेत्र से लाया है। चूंकि भालू शैड्यूल एक श्रेणी का जानवर है। अभियुक्त इस भालू की पित्त को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करता है तथा किस-किस को सप्लाई करता है इस सम्बन्ध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त मामले में आरक्षी महेन्द्र गिरी व आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। जिस पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज 138 ग्राम भालू की पित्त टीम द्वारा बरामद किए गए है, और एक शातिर वन्य जीव तस्कर तारा सिंह दानू को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। जिन पर आगे कार्यवाही की जायेगी।

इससे पूर्व वर्ष 2022 में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दिनांक 08.01.2021 को रूद्रपुर क्षेत्र में एक पेंगोलिन, दिनांक 22.02.2022 को चोरगलिया क्षेत्र में 01 किलो 600 ग्राम पेंगोलिन शल्क, दिनांक 20.04.2022 को पुलभट्टा क्षेत्र में एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल तथा दिनांक 21.04.2022 को खटीमा क्षेत्र में 03 किलो 600 ग्राम पेंगोलिन शल्क बरामद किये गये।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह वन्यजीवों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। आगे भी एसटीएफ वन्यजीव तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करती रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- तारा सिंह दानू पुत्र लक्ष्मण सिंह दानू, निवासी ग्राम कफलाली, तहसील कपकोट, जनपद बागेश्वर, उम्र 29 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
138 ग्राम भालू की पित्त बरामद।

एसटीएफ टीम
1. उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
2. का0 महेन्द्र गिरी
3. का0 किशोर कुमार
4. का0 जगपाल सिंह
5. का0 गुरवन्त सिंह
6. का0 सुरेन्द्र कनवाल
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टीम
1. श्री रूप नारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी, पीपल पड़ाव रेंज
2. वन दरोगा श्री कैलाश चन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग
3. वन दरोगा श्री संदीप सोठा, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग
4. वन दरोगा श्री दिनेश शाही, पीपल पड़ाव रेंज
5. वन आरक्षी सुरेन्द्र सिंह, वाईल्ड क्राईम कन्ट्रोल युनिट कुमाऊँ
6. आरक्षी चालक राहुल कनवाल, एस0ओ0जी0 तराई केन्द्रीय वन प्रभाग