ब्रेकिंग

उत्तराखंड STF ने टीम से हाथापाई कर मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने वाले मर्डर में 50 हजार के ईनामी दुर्दांत वसीम को आंध्रा से किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

*उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स*

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दुर्दांत अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश पर और पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के मार्गदर्शन में समस्त ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
*मिशन साउथ इंडिया*
*भेष बदलकर किया गया ऑपरेशन साउथ इंडियन ड्रेस लुंगी और बुर्के में बस्ती में तलाश की गई*

*मिशन 15 दिवस,यात्रा 5000 किलोमीटर से ज्यादा,तलाश तेलंगाना व आंध्र प्रदेश राज्य।भीषण गर्मी,भाषा की दिक्कत कानूनी प्रक्रिया की जटिलता और टारगेट लगातार जगह बदल कर छिपना*

*पचास हजार का ईनामी वसीम* और एसटीएफ टीम से हाथापाई और मिर्ची पाउडर डाल कर फरार होने वाला गिरफ्त में जनपद शामली से भी 25000 का ईनामी है वसीम,एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज।

एसटीएफ उत्तराखंड टीम से हाथापाई और मिर्च पाउडर डाल कर तेलंगाना में घटना करने वाले *सभी को एसटीएफ टीम ने पहुंचाया सलाखों के पीछे*
मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी,*वर्ष 2019* से मर्डर में पचास हज़ार का ईनामी बदमाश विजयवाड़ा,आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

*दिनाक 20/12/19*
को थाना गंगनहर हरिद्वार में रुड़की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को किया विजयवाड़ा से गिरफ्तार।

*दिनांक 21/12/21 को पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर,जनपद साइबराबाद, तेलंगाना* में दबिश के दौरान फरार कराने में रूबी व सलमान को भी किया *अलग अलग स्थान से गिरफ्तार* थाना राजेंद्र नगर में अपराध संख्या 2545/21 धारा 353 आईपीसी में किया गया था दर्ज।