भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
बिगब्रेकिंग:उत्तराखंड एसटीएफ़ ने पंतनगर में शाहजहांपुर यूपी के दो नशा तस्करों को दस किलो नशीलें पदार्थों के साथ किया गिरफ्तार
वीडियों-
उत्तराखण्ड (एस0टी0एफ0) बरामदगी 10 किलो 140 ग्राम नाजायज डोडा व गिरफ्तारी 02 नफर अभियुक्त व एक मोटर साईकिल अन्तर्गत धारा 08/15/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना पन्तनगर जनपद उधम सिंह नगर।
राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़़ गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम मे आज दिनांक 01.03.2022 को सीओ एसटीएफ डाँ0 पूर्णिमा गर्ग के द्वारा गठित एसटीएफ टीम द्वारा थाना पन्तनगर पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर पन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत नगला बाईपास तिराहे से 02 ड्रग्स तस्कर राजवीर व रमेश पुत्रगण दुन्दीलाल, निवासीगण तिलहर, जनपद शाहजहापुर उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 10 किलो 140 ग्राम नाजायज डोडा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण यह डोडा बरेली से उत्तराखण्ड में तस्करी के लिए लाये थे, और पूर्व में भी इसी तरह कई बार बड़ी खेप सप्लाई कर चुके है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से डोडा सप्लाई के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क के खुलासे में आरक्षी गुरवन्त सिंह की विशेष भूमिका रही।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वह नशे से दूर रहें किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी वालों के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड (0135-2656202) से सम्पर्क करें। उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वर्ष 2022 के प्रारम्भ में अब तक नशे के खिलाफ 05 मामलों में कार्यवाही की जा चुकी है। नशा तस्करों के विरूद्व कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तणों का विवरण-
1- राजवीर पुत्र दुन्दीलाल, निवासी खजूमोटिया, थाना गड़िया रंगीन, तहसील तिलहर, जिला शाहजहानपुर, उ0प्र0। उम्र 27 वर्ष।
2- रमेश उर्फ रामू पुत्र दुन्दीलाल, निवासी खजूमोटिया, थाना गड़िया रंगीन, तहसील तिलहर, जिला शाहजहानपुर, उ0प्र0। उम्र 22 वर्ष।
अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण-
10 किलो 140 ग्राम नाजायज डोडा व एक मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर संख्या – UK04 AG 0178.
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड टीम
1-आरक्षी गुरवंत सिंह
2-आरक्षी सुरेन्द्र सिंह कनवाल
3-आरक्षी प्रमोद रौतेला
4-आरक्षी नवीन कुमार
5-आरक्षी राजेन्द्र सिंह महरा
थाना पन्तनगर पुलिस टीम
1-उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह
2-आरक्षी भोपाल सिंह
3-आरक्षी राजेन्द्र कोरंगा