एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड राज्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक बाँटने में बरती गई पारदर्शिता जानने हेतु R T I में मांगी गई सूचना क्योंकि कही पदक दिलाने के पर धन की मांग और कही ड्रग्स माफियाओं से सांठगांठ वाले को पदक की संस्तुति

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड राज्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहीं तो पदक दिलवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है और कहीं ड्रग्स माफियाओं से सांठगांठ करने वाला सिपाही जिसका तबादला हरिद्वार से दूसरे जिले में कर दिया उसको भी पदक देने की स्तुति की गई। भले ही इस मामले में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्यवाही की गई परंतु जिन अधिकारियों ने इस सिपाही के पदक हेतु संस्तुति की क्या उनको इसे गंभीरता पूर्वक देखना नहीं चाहिए था इसीलिए राष्ट्रहित, राज्यहित और जनहित में पदक बांटने में बरती गई पारदर्शिता की सच्चाई जानने हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून से सूचना के अधिकार के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य आदि के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह गृहमंत्री पदक प्रदान किए जाने के संबंध में निम्नलिखित बिंदुओं की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित मांगी जा रही हैं ।
1- यह कि सराहनीय सेवा के लिए सेवा आधार पर माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक 2 दो व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त सराहनीय कार्य से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
2- यह कि विशिष्ट कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक 2 व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त विशिष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
3- यह कि उत्कृष्ट सेवा के लिए सेवा आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह 6 व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त उत्कृष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
4- यह कि विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह 6 व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त विशिष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
5- यह कि सराहनीय सेवा के लिए सेवा आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह 17 व्यक्तियोंको दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त सराहनीय कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
6- यह कि विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा समान चेंज 187 व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त विशिष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
7- यह कि कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में ड्यूटी के दौरान विशिष्ट कार्य हेतु 31 व्यक्तियोंको दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त विशिष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
8- यह कि कानून व्यवस्था इत्यादि अन्य प्रकरणों में विशिष्ट कार्य हेतु 44 व्यक्तियों को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त विशिष्ट कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
9- यह कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान चलाए गए अभियान मिशन हौसला हेतु 112 व्यक्तियों को सम्मान दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
10- यह कि गृहमंत्री पदक एक व्यक्ति को दिया जा रहा है इनके द्वारा किए गए समस्त कार्य आदि से संबंधित पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
11- यह कि उपरोक्त बिन्दु संख्या 1 से 10 तक में जितने भी व्यक्तियों को पदक सम्मान आदि प्रदान किया जा रहा हैं इनके विरुद्ध अगर कोई शिकायत,विभागीय कार्यवाही, माननीय न्यायालय में लंबित वाद एव चरित्र पंजिका में यदि कोई प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज़ हैं आदि से संबंधित समस्त पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
12- यह कि उपरोक्त बिन्दु संख्या 1 से 10 तक में जितने भी व्यक्तियों का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर हो रखा हैं से संबंधित समस्त पत्रावली नोटशीट आदि की सूचनाएं विभागीय प्रमाण सहित उपलब्ध करवाएं।
13- यह कि पुलिस मुख्यालय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान के लिए आवेदन मांगे जाने पर हरिद्वार पुलिस ने सिपाही हेमंत के नाम की सिफारिश अवार्ड के लिए कर दी इंटरनेट मीडिया में सिपाही की ड्रग तस्करों से मिलीभगत के आरोप में डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर हरिद्वार से दूसरे जिले में रुद्रप्रयाग में तबादला किये जाने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार के निर्देश पर सिपाही का पदक निरस्त कर दिया गया के सम्बन्ध में विभागीय प्रमाण सहित सूचना उपलब्ध करवाए कि हरिद्वार पुलिस जिस अधिकारी द्वारा सिपाही को अवार्ड हेतु सिफारिश की गयी उनका नाम पदनाम ओर सिफारिश से संबंधित सम्पूर्ण पत्रावली की सत्यप्रतिलिपि उपलब्ध करवाए।