ब्रेकिंग

उत्तराखंड:पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

जनपद चमोली पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
08 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग- 01 लाख ) के साथ 01 अभियुक्त को NDPS Act के तहत किया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के आदेशानुसार विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक चमोली/कर्णप्रयाग के निर्देशन में अवैध शराब, चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/ बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनाँक 08.11.2021 को कोतवाली कर्णप्रयाग व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त श्रेय सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी-नगरिया ठाकुरगंज थाना चौक कोतवाली लखनऊ, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 08 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0- 41/2021, धारा – 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गयी है, उक्त अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।

अभियुक्त का नाम पता –
श्रेय सिंह पुत्र श्री राकेश सिंह, निवासी-नगरिया ठाकुरगंज थाना चौक कोतवाली लखनऊ, उम्र 27 वर्ष

पंजीकृत अभियोगः-
मु.अ.सं.-41/2021, धारा- 8/21 NDPS Act

बरामद मालः-
08 ग्राम स्मेक (कीमत लगभग 01 लाख रूपये)

पुलिस टीमः-
1-निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी एसओजी /एडीटीएफ चमोली ।
2-कॉन्स0 94 एपी रविकांत आर्य
3-कॉन्स0 121 सीपी नवीन भट्ट
4-कॉन्स0 83 एपी राजेंदर सिंह रावत

वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
Follows us:-
WhatsApp 9458322120,
Facebook:- chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram @chamolipolice