एक्सक्लूसिव

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश अंडर ट्रांसफर दारोगाओं इंसपेक्टरों को रिलीव करना सुनिश्चित करें,देखिये लिस्ट

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड में लम्बे समय से एक ही जगह डटे दारोगा-इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर
उत्तराखंड में लम्बे समय से एक ही जिले थाना-चौकियों में डटे पुलिस दारोगा और इंस्पेक्टरों को अब नई तैनाती पर जाना होगा। पुलिस मुख्यालय ने दोनों रेंज को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

अब दोनों रेंज से अप्रैल माह में सरकार से ट्रांसफर रुकवाने वाले ऐसे सभी दारोगा और इंस्पेक्टरों को नई तैनाती पर जॉइन करना होगा।

चुनावी साल के चलते तीन साल से ज्यादा एक ही जिले या थाना क्षेत्र में डटे पुलिस अफसरों की अब ज्यादा सिफारिश कम नहीं करेगी। इसे लेकर अप्रैल माह में गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के सैकड़ों दारोगा और इंस्पेक्टर को अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किया था। लेकिन सरकार ने सभी ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से अंडर ट्रांसफर दारोगा और इंस्पेक्टर नई तैनाती की जगह जुगाड़बाजी में जुटे थे। लेकिन अब सरकार ने सभी को नई तैनाती पर जाने के आदेश दिये हैं।

पुलिस मुख्यालय ने रवानगी के आदेश जारी कर दिए हैंं। आईजी कार्मिक की ओर से जारी किए गए आदेशो में स्पष्ट तौर से दोनों रेंज यानी कुमाऊँ और गढ़वाल के डीआईजी को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि ट्रांसफर आदेश शासन के गृह विभाग के निर्देश के बाद निरस्त हो गए है। अतः अब डीआईजी अपने स्तर से कप्तानों को अंडर ट्रांसफर दरोगा कोतवालों को रिलीव करने के आदेश जारी कराना सुनिश्चित करेंगे।