भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड जिला देहरादून की विधानसभा रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कोरोना महामारी का विकराल रूप देखते हुए अपनी सारी विधायक निधि रायपुर कोविड- सेंटर को देकर जनहित में तत्काल वहां आईसीयू की स्थापना करने हेतु कहा हैं ।
विधायक उमेश शर्मा काऊ से विधायक निधि देने के संबंध में बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि यह देखकर मेरा मन बहुत ही विचलित हो गया कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है जिस कारण लोगों की असमय मृत्यु हो रही है इसलिये मेरे द्वारा यह निर्णय लिया गया क्योंकि मेरे लिए लोगों की जान की सुरक्षा सर्वप्रथम हैं। विधायक निधि से सड़के आदि बनाने तथा अन्य कार्य तो बाद में भी हो सकते हैं तथा साथ ही काऊ द्वारा यह भी कहा गया कि इस विधायक निधि के अलावा भी मेरे से जितना हो सकेगा करने से पीछे नहीं हटूंगा।
विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा जिलाधिकारी देहरादून तथा मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को भी आज पत्र लिखकर कहां है कि कोविड संक्रमण से पूरा जनपद प्रभावित है सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों में आईसीयू भरे पड़े हैं। हमारे चिकित्सक जनता के उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं, हमारे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं हमारी सरकार अपने स्तर पर भी महामारी से लड़ रही है। रायपुर कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के उपरांत जनता एवं चिकित्सकों द्वारा वहां आईसीयू के अभाव की पीड़ा आज मेरे समक्ष रखी जिससे मैं भी बहुत विचलित हुआ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम हर रोगी को उचित उपचार देने का पूरा प्रयास करें समस्त परिस्थितियों को संज्ञान में लेकर आपातकाल में यदि तत्काल एक आईसीयू की स्थापना रायपुर कोविड सेंटर में किया जाना परम आवश्यक है। हमारी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आपातकाल परिस्थितियों में आपदा से निपटने के लिए विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में एक करोड रुपए स्वास्थ्य सेवाओं हेतु संस्तुति कर सकता है, इसके लिए मैं अपनी विधायक निधि वर्ष 2021-22 में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 10000000/-रुपए एक करोड़ रु की धनराशि को तत्काल आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए आईसीयू की स्थापना हेतु संस्तुति करता हूं।