विशेष

उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल ने एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में आयोजित किया शिविर

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल ने एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में आयोजित किया शिविर

देहरादून: उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ में शिवर लगाया। शिविर के अन्तर्गत काउंसिल से आई टीम ने डाॅक्टरों के उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल में रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करवाया। एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल से शिविर में 75 डाॅक्टरों ने रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण प्रक्रिया में भाग लिया।


श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के ऑडिटोरियम में शिविर का शुभारंभ उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल के सचिव डाॅ डी.डी.चैधरी व एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ यशबीर दीवान ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य डाॅ यशबीर दीवान ने उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए डाॅक्टरों को विभिन्न सर्टिफिकेट व फार्म को भरकत प्रक्रिया को पूरा करना होता है। मेडिकल कांउसिल की टीम ने मेडिकल काॅलेज में आकर प्र्रक्रिया को बेहद सरल व व्यावहारिक बना दिया। एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज की ओर से हम सभी काउंसिल की टीम का हार्दिक आभार एवम् धन्वयाद व्यवक्त करते हैं। एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के उप-प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी ने शिविर को सफल बनाने व समन्वय में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई।

 

 

One Reply to “उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल ने एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में आयोजित किया शिविर

  1. After so many years of its inception the UMC has started its effective role in registration and licensing of doctors in the state by such initiatives.
    Dr DD Chodhary being a visionary and honest official has lead UMC to the new vistas of growth and excellence by providing a dynamic leadership to it.

Comments are closed.