भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी
उत्तराखंड प्रदेश के लिए गौरव का पल उत्तराखण्ड पुलिस के सीओ साईबर अंकुश मिश्रा को मिला सर्वश्रेष्ठ साईबर पुलिस का अवार्ड
Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16th DCSI Excellence Awards 2021 में देश से चयनित 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops में उत्तराखण्ड राज्य को मिला स्थान।
विगत दिनों Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16 DCSI Excellence Awards 2021हेतु देश के 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के चयन के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश भर के सभी राज्यो के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । उत्तराखण्ड राज्य से पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर व एसटीएफ एसएसपी के पर्यवेक्षण में अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राईम स्पेशल टास्क फोर्स को प्रतिभाग व कार्यो को प्रदर्शित किये जाने हेतु नामित किया गया । उक्त कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलो का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें जूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ 03 मामलों का चयन कर अन्तिम सूची जारी की गयी । चयनित अन्तिम सूची में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड , आन्ध्रा पुलिस और सी0आई0डी0 कर्नाटका को स्थान प्राप्त हुआ ।
Data Security Council Of India द्वारा आयोजित 16th DCSI Excellence Awards -2021 हेतु 03 पुलिस अधिकारियों 1- Ankush Mishra DySp Cyber Crime Police Station ,Special Task Force Uttarakhnad 2- K.N Yashavantha Kumar DySp Cyber Crime Division Criminal Investigation Department Karnataka 3- K. Ramesh Police Inspector ,CCS, Chittoor Police Station Andhra Pradesh को देश के सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के रुप में फाइनल लिस्ट में चयनित किया गया ।
अंकुश मिश्रा की इस उपलब्धी के लिए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उन्हें बधाई दी है।