विशेष

आम पार्टी प्रवक्ता उमा सिसौदिया ने लतियाते भूखें कुत्तों से की देवभूमि उत्तराखंड के लोगों की तुलना(वीडियों)

भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी

उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड की जनता तुलना भूखें कुत्तों से कर रही हैं । वीडियो में उमा सिसोदिया साफ़ कहती हुई नजर आ रही हैं “कि कई बार आपने देखा होगा कि जो खाने-पीने की दुकानें होती हैं उनके सामने कुछ कुत्ते खड़े होते हैं लोग उन कुत्तों को लतियाते हैं कुत्ते बेचारे थोड़ा दूर चले जाते हैं उसके बाद फिर वो एक रोटी फैंकते हैं कुत्ते बेचारे फिर उस तरफ को आना शुरू हो जाते हैं तो आज हालात उत्तराखंड में भी लगभग जनता के वही हो चुके हैं” ।

वीडियों

उत्तराखंड के लोगों की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है, इस वक्त तो बीजेपी, कांग्रेस व उत्तराखंड क्रांति दल के नेता भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी के पीछे पड़ चुके हैं, प्रदेश की भोली भाली जनता की तुलना एक कुत्ते से करना, किसी के लिए भी बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल है।

उत्तराखंड प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान करने वाले,बिजली के बिल माफ़ करने वाले अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर इस बयान का बेहद खराब प्रभाव देखने को मिल रहा है, हालांकि उमा सिसोदिया ने अपने बयान पर सफाई दे दी है, उनका कहना है मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है । परंतु उमा सिसोदिया भले ही कह रही हैं कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है परंतु वीडियो में स्पष्ट हो रहा है कि उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों की तुलना लतियाते भूखे कुत्तों से की है।