national

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सफल और सुरक्षित लैंडिंग के बाद पहला पोस्ट किया

नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी हो गई है। दोनों स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर उतरे। उनकी वापसी का जश्न मनाया जा रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जो वादा किया था,वो निभाया गया। आज वे सुरक्षित रूप से ‘गल्प ऑफ अमेरिका’ में लौट आए, इसके लिए एलन मस्क, स्पेसएक्स और नासा का धन्यवाद!

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

 

जब मैं ऑफिस (राष्ट्रपति बनने के बाद) में आया तो मैंने एलन मस्क से कहा कि हमें उन्हें (सुनीता और बुच विल्मोर) वापस लाना होगा।

वहीं एलन मस्क ने भी नासा और स्पेसएक्स की टीमों को उनकी सफल वापसी पर बधाई दी और मिशन को प्राथमिकता देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। 

एलन मस्क ने किया ट्रंप को धन्यवाद

एलन मस्क ने कहा, स्पेसएक्स और नासा की टीमों को एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए बधाई! इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद!” 

नासा क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद नौ महीनों में पहली बार धरती की हवा में सांस ली। अंतरिक्ष यात्री, जैसा कि प्रथागत है, स्ट्रेचर पर कैप्सूल से उतरे। स्पेसएक्स द्वारा यह एहतियात लंबी अवधि के अंतरिक्ष मिशन से लौटने वाले सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बरती जाती है।

फ्लोरिडा के समंदर में कैप्सूल ने किया लैंड

एलन मस्क ने नासा के साथ मिलकर अपने ड्रैगन यान को अंतरिक्ष भेजा था। आज बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के समुद्री सतह पर सफल लैंडिंग करके नया इतिहास रचा। नासा ने इस मिशन को सफल बनाने के लिए स्पेसएक्स का शुक्रिया अदा किया। 

अंतरिक्ष से लौटने में क्यों हुई देरी?

बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में समस्याओं के कारण देरी हुई, जो पिछले साल गर्मियों में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स द्वारा संचालित एक टेस्ट उड़ान के दौरान सामने आई थी, जिसके कारण अंतरिक्ष यात्री एक हफ्ते के बजाय नौ महीने तक अंतरिक्ष में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *