national

संसद में आज फिर हंगामा, अधीर रंजन ने ममता पर बोला हमला

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत कल हंगामेदार रही। आज भी महुआ मोइत्रा और ईडी रेड समेत कई मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। आज सत्र के दूसरे दिन महुआ की सदस्यता को लेकर भी फैसला हो सकता है।

संसद में बीते दिन विपक्ष ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर हंगामा किया था। अब भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के पास अपनी कोई नीति नहीं है। सभी दल हमेशा केवल अपने फायदे के लिए एक साथ आते हैं।

अधीर रंजन का ममता पर हमला

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोला है। ममता ने बीते दिन तीन राज्यों में हार के लिए कांग्रेस को अकेला जिम्मेदार बताया था। इस पर अब अधीर ने कहा कि ममता का रवैया चुनाव से पहले भी ऐसा ही था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने के बावजूद, ममता ने कभी भी लोगों से भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को वोट देने की अपील नहीं की।