national

यूपी के सीएम, संभल, मथुरा, वक्फ समेत इन मुद्दों पर खुलकर बोले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्‍या, मथुरा, काशी के साथ संभल में मंद‍िरों को पुनर्जीवित करने को लेकर दो टूक शब्‍दों में बयान द‍िया है। एएनआई के साथ इंटरव्‍यू में सीएम योगी ने बुलडोजर एक्‍शन को जारी रखने की बात कही। साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। योगी ने कॉमेड‍ियन कुणाल कामरा की व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी पर भी अपनी प्रत‍िक्र‍िया दी है।

सीएम योगी के इंटरव्‍यू की बड़ी बातें

1. मथुरा मस्जिद विवाद के बारे में पूछे जाने पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा, “हम अदालत के फैसले का पालन कर रहे हैं, वरना कौन जानता है कि अब तक क्या हो जाता?”

2. संभल में मौजूद सभी मंदिरों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से ज़्यादा तीर्थ स्थलों की पहचान कर ली है और बाकी बचे तीर्थ स्थलों को खोजने के प्रयास जारी हैं। सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थल भारत की विरासत के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “जो भी है, हम उसे ढूंढ़ लेंगे। हम दुनिया को दिखा देंगे। जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, वे देखें। संभल में क्या हुआ? संभल सच है।”

3. संभल और बहराइच में आयोजित गाजी सालार मसूद मेले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नए भारत में हमलावरों के लिए कोई जगह नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मसूद जैसे लोगों का महिमामंडन करना देश का अपमान है।

 

4. योगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘नमूना’ बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या में ‘विवाद’ को जीवित रखना चाहती है। उन्‍होंने पिछले कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाए।

5. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला किया और कहा कि जिन्ना की प्रशंसा करने वालों को हमें इतिहास नहीं पढ़ाना चाहिए।

 

“हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जो जैसा पूजता है, वैसा ही बन जाता है। हम राम, कृष्ण, शिव का आदर करते हैं, उनकी पूजा करते हैं। तो एक तरह से उनकी अच्छाइयां भी उनकी कृपा से हमारे पास हैं। औरंगजेब और बाबर का आदर करने वाले (विपक्ष) उनमें वे खूबियां देख पाएंगे। लोगों ने अपनी आंखों से देखा है, और भविष्य में भी देखेंगे।”

उन्‍होंने कहा, ”जिन्ना का महिमामंडन करने वालों का इतिहास हम जानते हैं। हमें याद है कि इसी उत्तर प्रदेश में हम जननायक वल्लभभाई पटेल की एकता के लिए अभियान के कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। हमने इसके लिए देश के सभी लोगों को आमंत्रित किया था। हमने भाजपा और सभी दलों को आमंत्रित किया था। एक तरफ सरदार वल्लभभाई पटेल, जो भारत की एकता के आदर्श हैं, भारत की एकता के प्रतीक हैं। हमने उनमें अपनी आस्था व्यक्त की, और इन लोगों ने जिन्ना का महिमामंडन किया। तो ये वही श्रेणी है, ये वही नस्ल है जो बाबर, औरंगजेब और जिन्ना की पूजा करती है। सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “देश के प्रति उनकी क्या भावना होगी? भारत की विरासत के प्रति उनकी क्या भावना होगी? भारत के महापुरुषों के प्रति उनकी क्या भावना होगी? यह इसी से देखा जा सकता है। और ये लोग अवसरवादी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *