ब्रेकिंग

UKSSSC पेपर लीक मामला STF ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के गुर्गे को गोवा से किया गिरफ्तार

भूपेन्द्र लक्ष्मी

*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड*

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 30

उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार

स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जोड़ी माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी।

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ और साक्ष्यों पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था जहा पर अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था।
गहन पूछताछ और साक्ष्यो से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।
अभियुक्त का नाम/पता फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ।

Related Articles

Back to top button