भूपेन्द्र लक्ष्मी
जिला देहरादून की मसूरी पालिका प्रशासन द्वारा अनफिट रोपवे का संचालन कर आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करना जिस कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती हैं।
जिला देहरादून की मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा अनफिट रोपवे का संचालन कर आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं, क्योंकि रज्जू मार्ग निरीक्षक की ओर से राज्य में संचालित सभी रोपवे की हर साल जांच की जाती है।
ब्रिडकुल प्रबंध निदेशक एवं रज्जू मार्ग निरीक्षक कुंदन सिंह के मुताबिक 3 साल पूर्व विशेषज्ञ द्वारा की गई जांच में रोपवे को संचालन के लिए अनफिट पाया गया था तथा इसकी शासन को रिपोर्ट भी प्रेषित की गई थी, परंतु फिर भी रोपवे का संचालन किया जा रहा है।
दूसरी ओर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के अनुसार ब्रिडकुल विशेषज्ञों द्वारा जो खामियां बताई गई थी उसे दूर कर लिया गया है तथा निजी कंपनी की मदद से रोपवे की मरम्मत कराने के बाद आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से जांच कराई गई थी, उस जांच के बाद ही रोपवे का संचालन किया जा रहा है।
यह कि ऐसे में यह बहुत ही बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि ब्रिडकुल अफसरों के मुताबिक रोपवे संचालन हेतु अनफिट है तथा मसूरी पालिकाध्यक्ष के अनुसार यह सही है, इसलिए इन लोगों के आरोप-प्रत्यारोप कहीं जनता पर ही भारी ना पड़ जाए
इस संवाददाता ने इस मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि उपरोक्त मामला बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आम जनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए इस मामले की तत्काल रिपोर्ट तलब कर उच्च स्तरीय जांच के आदेश कर जनहित न्यायहित में कार्यवाही करने की कृपा करें।
आयोग के सदस्य आईपीएस राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए कि शिकायतकर्ता द्वारा मसूरी नगर पालिका द्वारा अनफिट रोपवे का संचालन कर आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी इस संबंध में सुनवाई की नियत तिथि से पूर्व अपनी आख्या आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।